दक्षिणी कश्मीर में आसमान तले रह रहे दो बच्चों की ठंड से मौत, प्रशासन ने दी ये सफाई

Two children died due to cold in south Kashmir, kashmir news : कश्मीर घाटी में ठंड से दो मौतों की खबर आई है. दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम के देवसर इलाके में ठंड के कारण बक्करवाल समुदाय के दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों भाई-बहन परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे में टेंट में रह रहे थे. इनकी पहचान साहिल जुबेर (10) और शाजिया जान (6) के रूप में हुई है.

By संवाद न्यूज | January 19, 2021 5:37 PM
an image

जम्मू: कश्मीर घाटी में ठंड से दो मौतों की खबर आई है. दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम के देवसर इलाके में ठंड के कारण बक्करवाल समुदाय के दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों भाई-बहन परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे में टेंट में रह रहे थे. इनकी पहचान साहिल जुबेर (10) और शाजिया जान (6) के रूप में हुई है.

देवसर इलाके में टेंट में रह रहे साहिल की गत शनिवार को मौत हो गई थी, जबकि बीती रात शाजिया की अचानक तबीयत बिगड़ गई. चिकित्सा के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. इस हादसे के बाद तहसीलदार देवसर अब्दुल रशीद ने बताया कि परिवार को निकटतम स्कूल में रहने के लिए बोला गया था, लेकिन वे नहीं माने और टेंट में रह रहे थे. कश्मीर के अधिकतर जिलों में दिन के तापमान में सुधार हुआ है. लेकिन रात्रि के न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. लगभग सभी हिस्सों में रात का पारा शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है. डल झील सहित अन्य जलस्थल जमे हुए हैं. श्रीनगर में दिन का तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री चढ़कर 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कारगिल में दिन का तापमान भी शून्य से नीचे माइनस 3.8 डिग्री सेल्सियस चल रहा है.

Also Read: प्राइवेसी की चिंता है तो डिलीट कर दें Whatsapp, न्यू प्राइवेसी पॉलिसी पर दिल्ली हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी

जम्मू में सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ हुई. लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ हो गया. धूप में कुछ राहत मिल रही है, लेकिन भीतर कमरों में अभी ठिठुरन परेशान कर रही है. जम्मू में दिन का तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री चढ़कर 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Posted By : Rajneesh Anand

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version