मैं कोई नवाज शरीफ से मिलने नहीं गया था, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले उद्धव ठाकरे…

मैं कोई नवाज शरीफ शरीफ से मिलने नहीं गया था, हम अभी राजनीतिक रूप से साथ नहीं है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हमारे संबंध टूट गये हैं. इसलिए अगर मैं प्रधानमंत्री से मिलने गया था तो इसमें गलत क्या है. उक्त बातें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के बाद कही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2021 3:44 PM
an image

मैं कोई नवाज शरीफ शरीफ से मिलने नहीं गया था, हम अभी राजनीतिक रूप से साथ नहीं है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हमारे संबंध टूट गये हैं. इसलिए अगर मैं प्रधानमंत्री से मिलने गया था तो इसमें गलत क्या है. उक्त बातें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के बाद कही.

उन्होंने कहा कि हमें 18-44 साल के छह करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए हमें 12 करोड़ खुराक की आवश्यकता होगी. हमने इस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन देने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं कर सके क्योंकि पर्याप्त और स्थिर आपूर्ति नहीं थी. उद्धव ठाकरे ने वैक्सीनेश की पूरी जिम्मेदारी केंद्र द्वारा लिये जाने का स्वागत किया और कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत में हर किसी को जल्दी ही टीका लग जायेगा.

उद्धव ठाकरे ने आज मराठा आरक्षण, मेट्रो के ‘कार शेड’, जीएसटी मुआवजे जैसे मुद्दों पर बातचीत के लिए पीएम मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात में उनके साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं अजित पवार और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण भी मौजूद थे.

Also Read: वैक्सीन की बर्बादी करने वाले राज्यों के आवंटन में होगी कटौती! केंद्र ने जारी किये नये गाइडलाइंस, जानें सब कुछ

ठाकरे ने मुलाकात के बाद कहा था कि उन्होंने मराठा आरक्षण, मेट्रो के ‘कार शेड’, जीएसटी मुआवजे से जुड़े मुद्दों पर प्रधानमंत्री से बातचीत की. महाराष्ट्र सरकार मेट्रो ‘कार शेड’ को कंजुर स्थानांतरित करना चाहती है, जिसपर पीएम मोदी से बातचीत हुई. ठाकरे और पीएम मोदी के मुलाकात पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं.

Posted By : Rajneesh Anand

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version