यहां चर्चा कर दें कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य का गृह विभाग भी संभाल रहे फडणवीस को मंगलवार को ‘‘बेकार’’ करार दिया था. उन्होंने यह टिप्पणी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की महिला कार्यकर्ताओं पर पड़ोसी जिले ठाणे में हुए कथित हमले के संदर्भ में की थी. मीडिया से बातचीत करने के क्रम में बावनकुले ने कहा कि विपक्षी नेता को फडणवीस पर निजी टिप्पणी करने से बचना चाहिए.
लेकिन अगर वह इसे दोहराते हैं तो…
पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस पर व्यक्तिगत रूप से हमला करने पर उद्धव ठाकरे को माफ कर दिया गया था, लेकिन अगर वह इसे दोहराते हैं तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर वह फडणवीस पर एक और निजी हमला करते हैं, तो हम उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल कर देंगे. उन्होंने कहा कि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह फडणवीस के खिलाफ एक और व्यक्तिगत टिप्पणी करके दिखाएं.
Also Read: ‘आप न तो सावरकर हो सकते हैं और न गांधी’ राहुल पर गरजे देवेंद्र फडणवीस, कहा- एक रात उस कमरे में गुजारें…
ठाकरे कैसे इतने कृतघ्न हो सकते हैं
बावनकुले ने कहा कि उनके पार्टी सहयोगी ने हमेशा ठाकरे का सम्मान किया है और उनकी शिकायतों का समाधान किया है. उन्होंने कहा कि फडणवीस (पूर्व की भाजपा-शिवसेना सरकार में मुख्यमंत्री के तौर पर) ने ठाकरे को शीर्ष प्राथमिकता दी और उनके द्वारा कहा गया प्रत्येक काम किया. फडणवीस यहां तक कि उनके आवास पर भी गए और उनकी मांगों को पूरा किया. ठाकरे कैसे इतने कृतघ्न हो सकते हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में उद्धव नीत शिवसेना से किसी भी तरह के समझौते से इनकार किया.
भाषा इनपुट के साथ