Home Badi Khabar Ukraine से लौटे भारतीय छात्रों की मांग, जान बचाने के बाद अब हमारा करियर बचाएं पीएम मोदी

Ukraine से लौटे भारतीय छात्रों की मांग, जान बचाने के बाद अब हमारा करियर बचाएं पीएम मोदी

0
Ukraine से लौटे भारतीय छात्रों की मांग, जान बचाने के बाद अब हमारा करियर बचाएं पीएम मोदी

Ukraine Russia War रूस यूक्रेन युद्ध के चलते हजारों भारतीय मेडिकल छात्र देश वापस लौटने के लिए मजबूर हुए हैं. वापस लौटे इन छात्रों के भविष्य पर अब खतरा मंडरा रहा है. अब ये छात्र भारत सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे है. इसी कड़ी में मेडिकल छात्र 17 अप्रैल को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर एक अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार से उनकी पढ़ाई राज्य विश्वविद्यालयों में पूरी करने में मदद करने की व्यवस्था करने का आग्रह किया.

पढ़ाई को लेकर छात्र और अभिभावक चिंतित

यूक्रेन से लौटे छात्र अपने माता-पिता के साथ आज दिल्ली में जंतर-मंतर पर जमा हुए और अपनी शेष शिक्षा के लिए भारतीय संस्थानों में प्रवेश की मांग किया. माता-पिता का कहना है कि सरकार को हमारे बच्चों के करियर को उसी तरह बचाना चाहिए जैसे उन्होंने बच्चों की जान बचाई और उन्हें यूक्रेन से वापस लाया. गौर हो कि यूक्रेन में करीब 18 हजार भारतीय छात्र कीव, खारकीव और सूमी जैसे अलग-अलग शहरों में फंसे हुए थे. मोदी सरकार ने ऑपरेशन गंगा के तहत उन छात्रों को भारत वापस लाया. अब संकट यह है कि वे छात्र बची हुई पढ़ाई कैसे पूरी करेगा. छात्र और अभिभावक चिंतित है.


छात्रों KROK 2 परीक्षा देने की नहीं होगी जरूरत

इससे पहले हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि यूक्रेन की सरकार ने वहां से लौटने को मजबूर हुए भारतीय छात्रों की मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के लिहाज से कुछ छूट देने का फैसला किया है और अब छात्रों को उनके एकेडमिक मूल्यांकन के आधार पर मेडिकल की डिग्री दी जा सकेगी तथा उन्हें ‘KROK 2’ परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी.

भारतीय छात्रों के भविष्य को लेकर सरकार चिंतित

लोकसभा में नियम 193 के तहत यूक्रेन की स्थिति पर हुई चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि भारत सरकार यूक्रेन से पढ़ाई बीच में छोड़कर लौटे भारतीय छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतित है. उनका कोर्स पूरा हो सके, इस लिहाज से हंगरी, पोलैंड, रुमानिया, चेक गणराज्य और कजाकिस्तान जैसे देशों के साथ संपर्क में है. विदेश मंत्री ने सदन में कहा कि यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्रों के भविष्य को लेकर वह सदन को सूचना देना चाहते हैं कि यूक्रेन सरकार ने पैसला लिया है कि छात्रों के लिए मेडिकल पढ़ाई पूरी करने के संदर्भ में छूट दी जाएगी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version