Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बेकाबू एसयूवी ने महिला की जान ली, 17 साल की लड़की हिरासत में

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा एक्सीडेंट मामले में 17 साल की नाबालिग लड़की को हिरासत में ले लिया गया है.

By Aman Kumar Pandey | November 2, 2024 8:09 AM
an image

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक पैदल यात्री को एसयूवी से टक्कर मारने और उसकी मौके पर ही मौत हो जाने के आरोप में 17 वर्षीय एक लड़की को हिरासत में लिया गया है. बिसरख इलाके के सीसीटीवी फुटेज में बुधवार सुबह एक महिला सड़क के किनारे चल रही थी, तभी एक तेज रफ्तार एसयूवी सामने आ गई. कार एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करती हुई दिखाई दे रही है, तभी चालक का नियंत्रण खो जाता है और कार तेज गति से एक तरफ मुड़ जाती है और महिला से टकरा जाती है. महिला एसयूवी के साथ घसीटती चली जाती है और वह और कार एक खंभे से टकरा जाती है.

इसे भी पढ़ें: लद्दाख के डेमचोक में भारतीय सेना ने गश्त शुरू की, देपसांग में भी जल्द

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बिसरख में सीआरसी सोसायटी के पास हुई. इस घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. वहीं पीड़िता शिल्पी (27 वर्षीय) जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के जटपुरा की रहने वाली थी और एक निर्माण स्थल पर काम करने जा रही थी, की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और चालक की तलाश शुरू कर दी. 17 वर्षीय लड़की को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version