Home Badi Khabar UNDP Report के अनुसार भारत में 41.5 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हुए, राज्यसभा में सरकार ने दी जानकारी

UNDP Report के अनुसार भारत में 41.5 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हुए, राज्यसभा में सरकार ने दी जानकारी

0
UNDP Report के अनुसार भारत में 41.5 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हुए, राज्यसभा में सरकार ने दी जानकारी

UNDP Report: केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत में 41.5 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हो चुके हैं. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि ऑक्सफोर्ड गरीबी एवं मानव विकास पहल (OPHI) और यूएनडीपी द्वारा जारी वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक 2022 रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2005-06 से 2019-21 के बीच 41.5 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हो चुके हैं.

25.01 फीसदी लोगों को बहुआयामी गरीब के रूप में की गई पहचान

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा जारी बहुआयामी गरीबी सूचकांक, 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की जनसंख्या के 25.01 फीसदी लोगों को बहुआयामी गरीब के रूप में पहचान की गई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बहुआयामी रूप से गरीब लोगों का प्रतिशत क्रमशः 32.75 प्रतिशत और 8.81 प्रतिशत है.

गरीबों के उत्थान के लिए उठाए गए विभिन्न कदम

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार समावेशी विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है और यह सबका साथ, सबका विकास की ओर सरकार की प्रतिबद्धता में परिलक्षित होता हैं. उन्होंने कहा कि देश में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के उत्थान के लिए विभिन्न कदम उठाए गए हैं.

Also Read: G20 इंडिया की पहली विकास कार्य समूह बैठक की मेजबानी करेगा मुंबई, 13-16 दिसंबर को होगी बैठक

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version