Home Badi Khabar Budget 2021: एक करोड़ और लोगों को मिलेगा उज्ज्वला योजना का लाभ, निर्मला सीतारमण ने की घोषणा

Budget 2021: एक करोड़ और लोगों को मिलेगा उज्ज्वला योजना का लाभ, निर्मला सीतारमण ने की घोषणा

0
Budget 2021: एक करोड़ और लोगों को मिलेगा उज्ज्वला योजना का लाभ, निर्मला सीतारमण ने की घोषणा

Union Budget 2021 नयी दिल्ली : सरकार ने सोमवार को कहा कि मुफ्त रसोई गैस एलपीजी योजना (उज्ज्वला योजना) का विस्तार किया जायेगा और एक करोड़ और लाभार्थियों को इसके दायरे में लाया जायेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने सोमवार को इसकी घोषणा की. वित्त मंत्री ने 2021-22 के लिए आम बजट पेश करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान ईंधन की अबाधित आपूर्ति जारी रखी गयी.

उन्होंने कहा कि घरों में पाइप के जरिए गैस पहुंचाने और वाहनों को सीएनजी मुहैया कराने के सिटी गैस वितरण नेटवर्क का विस्तार कर 100 और जिलों को इसके दायरे में लाया जायेगा. उन्होंने गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सामान्य वहन क्षमता के नियमन की खातिर परिवहन प्रणाली आपरेटर (टीएसओ) की भी घोषणा की.

क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

महिलाओं को लकड़ी और कोयले के चूल्हे से होने वाले प्रदूषण से बचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस सिलिंडर और गैस चूल्हा प्रदान किया जाता है. गरीबी रेखा ने नीचे गुजर बसर करने वाले परिवार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना की शुरुआत एक मई 2016 को की गयी थी.

Also Read: Budget 2021 Highlights : बुजुर्गों किसानों पर मेहरबानी, रेल और सड़क नेटवर्क सुधरेगी देश की दशा, पढ़िए बजट की 30 बड़ी बातें

यह योजना केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक जो परिवार बीपीएल कटेगरी में आते हैं उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ दिया जाना है. इस योजना के तहत कुल 8 करोड़ बीपीएल परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Posted By: Amlesh Nandan.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version