UPPSC Protest: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के पीसीएस (PCS) प्री और आरओ-एआरओ (RO-ARO) की परीक्षा को लेकर बड़ी खबर आ रही है. आयोग ने प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग मान ली है. अब पीसीएस प्री परीक्षा एक दिन में ही ली जाएगी. आयोग ने फैसला लिया है कि एक दिन और एक शिफ्ट में ही यूपीपीएससी की परीक्षा होगी.
आरओ-एआरओ की परीक्षा स्थगित
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने छात्रों की मांग मानते हुए आरओ-एआरओ की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. प्रयागराज में छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर सीएमओ ने बताया, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एक दिन में प्रारंभिक परीक्षा कराएगा. आयोग ने आरओ/एआरओ (प्री) परीक्षा-2023 के लिए एक समिति गठित की है. समिति सभी पहलुओं पर विचार कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही सौंपेगी.
पीसीएस परीक्षा की तिथि जल्द जारी की जाएगी
प्रयागराज के डीएम रवींद्र कुमार ने बताया, परीक्षा (पीसीएस) की तिथि जल्द ही आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा जारी की जाएगी. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में से एक ने कहा, पीसीएस परीक्षा पहले की तरह ही आयोजित की जाएगी. आरओ/एआरओ परीक्षा रद्द कर दी गई है. लेकिन हमारी मांग है कि हम इसकी भी सूचना चाहते हैं और जब तक वेबसाइट पर कोई सूचना नहीं आएगी, हम विरोध जारी रखेंगे.
लगातार चौथी दिन छात्रों ने किया प्रदर्शन
UPPSC के पीसीएस प्री और आरओ-एआरओ की परीक्षा अलग-अलग दो दिन में संपन्न कराने के निर्णय के विरोध में अभ्यर्थियों ने लगातार चौथे दिन प्रदर्शन किया. गुरुवार को धरनास्थल पर कथित अराजक तत्वों की घुसपैठ पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया. पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने बताया, लोक सेवा आयोग के समक्ष अभ्यर्थी शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे. 50-60 अभ्यर्थियों के बीच आपराधिक प्रवृत्ति के कुछ लोग घुस गए और प्रशासन से संवाद कर रहे अभ्यर्थियों को रोकने का प्रयास किया. ये अराजक तत्व, आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को भड़काने का भी प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है. किसी भी अभ्यर्थी को हिरासत में नहीं लिया गया है. अभ्यर्थियों को हिरासत में लिए जाने का भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है.
आरओ-एआरओ परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को निराशा हाथ लगी
पीसीएस-प्री की परीक्षा पहले की भांति कराने की घोषणा से जहां कुछ अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं आरओ-एआरओ परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को निराशा हाथ लगी. प्रदर्शनकारी छात्र राहुल पांडे ने कहा की आरओ-एआरओ की परीक्षा के बारे में निर्णय लिए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा. प्रदर्शनकारी छात्र योगेश सिंह ने कहा की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिस अपलोड होने तक छात्र आंदोलन खत्म नहीं करेंगे.
7 और 8 को होनी थी पीसीएस प्री की परीक्षा
इससे पहले आयोग ने पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए सात और आठ दिसंबर की तिथि घोषित की थी. जबकि समीक्षा अधिकारी- सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) प्री की परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तिथि घोषित की गई थी. अब इस परीक्षा को आयोग ने स्थगित कर दिया है.
बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, मुख्यमंत्री ने छात्र हित में फैसला लिया
बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, छात्र हित में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उठाया गया यह बड़ा कदम है. सीएम योगी ने पहले ही कहा था कि छात्रों के साथ संवाद करें और उचित निर्णय लें. विपक्ष हमेशा राजनीति करने के लिए मुद्दे ढूंढता है. आरओ/एआरओ (प्री) परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा एक समिति का गठन किया गया है. समिति सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी