अमेरिकी उपराष्ट्रपति आज करेंगे अक्षरधाम मंदिर का दौरा, दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी

US Vice President India Visit 2025: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर 21 अप्रैल को दिल्ली पहुंचेंगे. उनकी सुरक्षा के मद्देनज़र दिल्ली में कड़े इंतजाम और ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. वेंस अक्षरधाम मंदिर समेत कई सांस्कृतिक स्थलों का दौरा करेंगे और शाम को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.

By Ayush Raj Dwivedi | April 21, 2025 10:48 AM
feature

US Vice President India Visit 2025: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज सुबह दिल्ली पहुंचे. जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शाम 6:30 बजे उनके आवास पर औपचारिक मुलाकात करेंगे. इटली दौरे के बाद यह वेंस की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है, जो 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगी. इसके बाद वे जयपुर और आगरा भी जाएंगे.

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस के सोमवार को भारत आगमन से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. अमेरिका के उपराष्ट्रपति, उनकी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे – इवान, विवेक और मीराबेल चार दिवसीय भारत यात्रा पर सोमवार पूर्वाह्न 10 बजे पालम हवाई अड्डे पर पहुंचें.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने अमेरिका के उपराष्ट्रपति की उच्च स्तरीय यात्रा के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार पहले ही ‘मॉक ड्रिल’ कर ली है. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा कड़ी की गई है ताकि यात्रा के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो और सारी गतिविधियां सुचारू रूप से संपन्न हो सकें.’

वेंस के भारत दौरे की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे और वे पारंपरिक भारतीय दस्तकारी सामान बेचने वाले एक ‘शॉपिंग कॉम्प्लेक्स’ का भी दौरा कर सकते हैं.
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में अग्रिम सुरक्षा व्यवस्था की है, जहां अमेरिकी उपराष्ट्रपति सोमवार शाम को जाएंगे.

इस महत्वपूर्ण दौरे के मद्देनज़र दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में यातायात प्रभावित होने की संभावना जताते हुए एक एडवाइजरी जारी की है. सोमवार को दिनभर अलग-अलग समय पर कुछ प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग पर रोक रहेगी.

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुख्य बिंदु

सरदार पटेल मार्ग, गुरुग्राम रोड, परेड रोड, थिमैया मार्ग और वायुसेना मार्ग पर वाहन पार्किंग की अनुमति नहीं होगी. गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों को टो करके कालीबाड़ी मंदिर मार्ग ले जाया जाएगा.

बचाव के लिए वैकल्पिक मार्ग

11 मूर्ति से आरएमएल जाने वाले लोग धौला कुआं फ्लाईओवर, आरए शंकर रोड, तालकटोरा रोड और शेख मुजीब-उर-रहमान मार्ग से वंदे मातरम मार्ग का उपयोग करें। एयरपोर्ट से आने-जाने वाले राव तुला राम मार्ग से सफर करें.

11:00 बजे से 2:00 बजे तक

सी-हेक्सागन, जनपथ रोड, सरदार पटेल मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में डायवर्जन लागू रहेगा. सिकंदरा रोड, फिरोज शाह रोड, विकास मार्ग और नोएडा लिंक रोड पर भी पार्किंग की अनुमति नहीं होगी.

नागरिकों के लिए सुझाव

  • भीड़भाड़ से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें.
  • आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने के लिए अतिरिक्त समय की योजना बनाएं.
  • किसी भी असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस की सोशल मीडिया अपडेट्स पर नज़र रखें.
  • जेडी वेंस की यह यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version