दिल्ली पहुंचने के बाद वेंस परिवार ने राजधानी के प्रसिद्ध स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया, जहां उन्होंने अपने परिवार संग मीडिया के सामने तस्वीरें भी खिंचवाईं. आज रात वे जयपुर रवाना होंगे, जहां वे रामबाग पैलेस में ठहरेंगे जो कभी जयपुर के महाराजाओं का शाही महल हुआ करता था.
भव्य है रामबाग पैलेस
1835 में बने इस महल को अब एक लक्ज़री होटल में तब्दील कर दिया गया है और इसे ‘जयपुर का गहना’ कहा जाता है. यह कभी महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय और महारानी गायत्री देवी का निवास स्थल था.
ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में करेंगे वेंस परिवार ठहराव
खबरों के मुताबिक वेंस परिवार रामबाग पैलेस के ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरेगा. जिसकी एक रात की कीमत करीब 16 लाख रुपये बताई जा रही है. 1,798 वर्ग फीट में फैले इस सुइट को खासतौर पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति के परिवार के स्वागत के लिए सजाया गया है, जिसमें उनकी पारिवारिक तस्वीरें और ताजे फूलों से खास डेकोरेशन की गई है.
यह दौरा भारत और अमेरिका के बीच सांस्कृतिक और रणनीतिक संबंधों को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. वेंस परिवार की यह यात्रा न केवल राजनीतिक महत्व रखती है, बल्कि भारत की अतिथि सत्कार परंपरा का एक सुंदर उदाहरण भी पेश कर रही है.
यह भी पढ़ें.. PM मोदी ने की अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात, द्विपक्षीय समझौते पर हुआ मंथन