Uttarakhand: उत्तराखंड में इस समय भरी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. देहरादून समेत कई अन्य जिलों में लगातार भारी बारिश की वजह से नदियां और नाले पूरी तरह से भर चुकी हैं. हालात को देखते हुए कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश की वजह से यहां कल भी दो लोगों की मौत हो गयी है. इसी बीच बिगड़ते हालात को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डिजास्टर कंट्रोल रूम का दौरा किया और राज्य में हालात की समीक्षा की. सीएम धामी ने बिगड़ते मौसम को देखते हुए चारधाम तीर्थयात्रियों को मौसम की पूरी जानकारी लेने के बाद ही यात्रा जारी रखने की सलाह दी है. जानकरी के लिए बता दें बीते दो महिनों के दौरान उत्तराखंड में 149 चारधाम तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें