Home Badi Khabar ‘CM से लेकर PM तक, सब अपने विकास के बारे में सोच रहे हैं’, प्रियंका गांधी ने कही ये बात

‘CM से लेकर PM तक, सब अपने विकास के बारे में सोच रहे हैं’, प्रियंका गांधी ने कही ये बात

0
‘CM से लेकर PM तक, सब अपने विकास के बारे में सोच रहे हैं’, प्रियंका गांधी ने कही ये बात
Rampur: AICC General Secretary Priyanka Gandhi Vadra during a roadshow, in support of Congress candidate Nawab Kazim Ali Khan for upcoming state assembly elections, in Rampur, Thursday, Feb. 10, 2022. (PTI Photo)(PTI02_10_2022_000139B)

Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान के पहले जुबानी जंग तेज हैं. इस क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने खटीमा में एक रैली को संबोधित किया और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरे देश की नीतियां सिर्फ 2 उद्योगपतियों के लिए चल रही हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त हैं. जब बजट आता है, तो गरीबों, किसानों, मध्यम वर्ग, छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए कुछ भी नहीं दिया जाता जबकि ये देश की रीढ़ हैं.

सब केवल अपने विकास के बारे में सोच रहे हैं

आगे प्रियंका गांधी ने कहा कि एक नेता का सबसे बड़ा कर्तव्य क्या है? जनता की सेवा, उनका विकास करना. आज सब भाजपा के नेता – आपके मुख्‍यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक…सब केवल अपने विकास के बारे में सोच रहे हैं. कोई आपके बारे में नहीं सोच रहा है.


नौकरी के लिए पलायन

खटीमा में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उत्तराखंड में पलायन ज्यादा है. यह क्यों होता है? जब राज्य में नौकरियां पैदा नहीं हो रही हैं. आपके राज्य में सब कुछ है – हिमालय, प्रकृति, पर्यटन के अवसर – लेकिन रोजगार नहीं है. नौकरी के लिए लोग यहां से पलायन कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने किया था हमला

आपको बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में अल्मोड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शुक्रवार को पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका फॉर्मूला ‘सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’ है.

उत्तराखंड को कांग्रेस की इस नीति का शिकार बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने हमेशा गढ़वाल और कुमांउ की लड़ाई करवाने की कोशिश की ताकि ये दोनों जगहों को लूट सकें. हमें उत्तराखंड के विकास को हिमालय की उंचाइयों तक ले जाना है. हमने केदारनाथ को विकास की नई उंचाई दी है और अगले पांच साल में कुमांउ में मानसखंड पर्यटन सर्किट का विकास इसकी प्राथमिकता में रहने वाला है.

Posted By : Amitabh Kumar

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version