Trivendra Singh Rawat : उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. अभी तक इस प्राकृतिक आपदा से 100-150 लोगों के मारे जाने की आशंका है. प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और बचाव कार्यों का जायजा ले रहे हैं.
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री रावत ने सिलसिलेवार कई ट्वीट किया और प्रदेश के लोगों को यह भरोसा दिलाया कि सरकार बचाव कार्य में जुटी है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर हेल्पलाइन नंबर जारी किया और अफवाहों से बचने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि पुराना वीडियो शेयर कर लोगों को भ्रमित ना करें.
मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूँ – मेरी सभी से विनती है कि कृपया कोई भी पुराने video share कर panic ना फैलाएँ। स्थिति से निपटने के सभी ज़रूरी कदम उठा लिए गए हैं । आप सभी धैर्य बनाए रखें।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 7, 2021
मुख्यमंत्री रावत को आईटीबीपी और सेना के लोगों ने स्थिति की जानकारी दी. अभी आशंका जतायी जा रही है कि घटना में 100-150 लोग हताहत हो सकते हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि ऋषिगंगा घाटी में रविवार को हिमखंड के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक आई विकराल बाढ़ का पानी घटा है. रावत ने ट्वीट किया, राहत की खबर ये है कि नंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य हो गया है.
नदी का जलस्तर सामान्य से अब एक मीटर ऊपर है लेकिन बहाव कम होता जा रहा है. राज्य के मुख्य सचिव, आपदा सचिव, पुलिस अधिकारी एवं मेरी समस्त टीम आपदा कंट्रोल रूम में स्थिति पर लगातार नज़र रख रही है. नदियों में आयी बाढ़ के बाद गढ़वाल क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है और चमोली जिले के निचले इलाकों में खतरा देखते हुए राज्य आपदा प्रतिवादन बल और जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है.
Posted By : Rajneesh Anand
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी