Uttarakhand: बाइक कंधे पर उठाया और पांच किमी की खड़ी चढ़ाई पार कर गांव पहुंचे छह युवक, जानें क्‍यों

Uttarakhand: चमोली जिले की निजमुला घाटी में स्थित दूरस्थ गांव पाणा और ईराणी के लोग आज भी सड़क की बाट जोह रहे हैं. सड़क नहीं होने उन्हें रोजमर्रा के कामों के लिए करीब सात किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ता है.

By संवाद न्यूज | December 18, 2021 1:16 PM
feature

गोपेश्वर (Uttarakhand News) : वर्षों से केवल वादे, लेकिन सड़क गांव तक नहीं पहुंची. आज भी लोगों के सामने सात किलोमीटर पैदल चलने के अलावा कोई उपाय नहीं है. इसका विऱोध जताने के लिए गांव के छह युवकों ने अद्भुत तरीका अख्तियार किया. उन्होंने डंडों-रस्सी के सहारे बाइक को कंधे पर उठाया और पांच किलोमीटर खड़ी चढ़ाई पार करके उसे गांव तक पहुंचाया. उन्होंने कहा कि शायद उनके इस विरोध से सरकार की आंखें खुलें.

चमोली जिले की निजमुला घाटी में स्थित दूरस्थ गांव पाणा और ईराणी के लोग आज भी सड़क की बाट जोह रहे हैं. सड़क नहीं होने उन्हें रोजमर्रा के कामों के लिए करीब सात किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ता है. लगातार आवाज उठाने के बावजूद कोई भी सरकार यहां सड़क नहीं पहुंचा पाई है.

बता दें, इस क्षेत्र को सड़क से जोड़ने के लिए वर्ष 2009 में साढ़े 31 किमी सड़क मंजूर हुई थी. कुछ जगह पर सड़क की कटिंग करने के बाद इसे अधर में छोड़ दिया गया. झींझी गांव में वीर गंगा पर पुल निर्माण न होने से समीपवर्ती गांव आज तक सड़क से नहीं जुड़ पाए हैं. दो वर्षों से पुल का निर्माण कार्य भी रुका हुआ है. हर स्तर पर अपनी मांग को उठा चुके ग्रामीणों ने विरोध का नायाब तरीका निकाला.

कंधे पर उठाकर बाइक को गांव तक पहुंचाया

ईराणी गांव के छह युवाओं ने बृहस्पतिवार को पगना गांव से ईराणी तक पांच किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़ते हुए मोटर साइकिल को कंधे पर रखा और उसे गांव तक पहुंचा दिया. युवाओं का कहना है कि वह सरकार को आईना दिखाना चाहते हैं. सड़क नहीं बनी तो क्या हुआ, वे मोटर साइकिल को कंधे पर रखकर गांव तक ले जा सकते हैं. ईराणी के ग्राम प्रधान मोहन सिंह नेगी का कहना है कि गांव के लोग सड़क के लिए हर तरह की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन आज भी उनका गांव सड़क से वंचित है. इसीलिए गांव के युवाओं ने विरोध स्वरूप मोटर साइकिल को कंधे पर उठाकर गांव तक पहुंचाया है.

Also Read: Uttarakhand Weather: घाटी में कड़ाके की ठंड, जमकर बर्फ बन गई धौली गंगा
पहले चरण का काम पूरा, अब गांवों से जोड़ेंगे

पीएमजीएसवाई पोखरी के अवर अभियंता विकास बडोला ने बताया कि निजमुला-पाणा-ईराणी मोटर मार्ग के प्रथम चरण का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. साढ़े 15 किमी तक डामरीकरण करा दिया गया है. झींझी में वीर गंगा पर पुल निर्माण शुरू कर दिया गया है, यहां बाईपास मार्ग का निर्माण भी किया जा रहा है, जल्द ही गांवों को सड़क से जोड़ दिया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version