Uttarakhand News: PM मोदी ने चीन की सीमा के पास पहाड़ पर ऐसे बितायी रात, जानकर हो जाएंगे हैरान

डीईटी सड़क निर्माण के एक अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी की यात्रा की जानकारी मिलते ही, बीआरओ ने अस्थायी छत तैयार करना शुरू किया. पीएम मोदी बीआरओ के मजदूरों और श्रमिकों से बातचीत करने यहां पहुंचे थे.

By Piyush Pandey | October 23, 2022 3:08 PM
an image

उत्ताराखंड दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार रात बेहद खास रही. पीएम मोदी ने चीन सीमा से सटे बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) केे एक अस्थाई कैंप में रात बिताई. इस दौरान पीएम ने बीआरओ में काम करने वाले कर्मराची के हांथों से बने खिचड़ी, मांडवे की रोटी,स्थानीय चटनी और खिर खाई. बता दें कि बीआरओ का यह कैंप चीन सीमा से सटे 11,300 की ऊंचाई पर है.

 मजदूर ने पीएम मोदी के लिए पकाई खिचड़ी

इंडिया टूडे ने अपनी एक रिपोर्ट में बीआरो अधिकारी के हवाले से पीएम मोदी की यात्रा की जानकारी दी. रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी ने टीन की छत के नीचे पूरी रात गुजार दी. इससे पहले उन्होंने बीआरओ में कार्यरत एक मजदूर द्वारा पकाया हुआ खाना खाया. अधिकारी ने मीडिया से बताया कि, उन्हें पीेएम मोदी की यात्रा की जानकारी 72 घंटे पहले मिली थी. उन्होंने बताया कि डीईटी की कमान एक युवा सहायक कार्यकारी अधिकारी (एईई) रैंक के अधिकारी के पास होती है, जिसके पास लगभग ना के बराबर सुविधाएं और सामानों का अभाव रहता है.

मजदूरों के बीच पीएम ने गुजारी रात

डीईटी सड़क निर्माण के एक अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी की यात्रा की जानकारी मिलते ही, बीआरओ ने अस्थायी छत तैयार करना शुरू किया. लेकिन बीआरओ के पास 72 घंटे से भी कम के समय थे. उन्होंने बताया, पीएम मोदी बीआरओ के मजदूरों और श्रमिकों से बातचीत करने यहां पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने देर रात तक बीआरओ में कार्य करने वाले मजदूरों से बातचीत की. वहीं, उनके द्वारा बनाया हुआ भोजन भी किया.

Also Read: PM Modi In Uttarakhand: ‘ये दशक उत्तराखंड का है’, रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा
बद्रीनाथ में भी की गई थी व्यवस्था

अधिकारियों के अनुसार अस्थायी कैंप में पीएम मोदी के लिए कोई खासा इंतजाम नहीं किया गया था. पीएम मोदी और उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने वही खाया, जो बीआरओ में कार्य करने वाले मजदूरों ने बनाया था. हालांकि पीएम मोदी के लिए प्रशासन ने बद्रीनाथ में व्यवस्था की थी. लेकिन पीएम मोदी ने कैंप में भी रात गुजारने की बात कही.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version