इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ. बताया गया है कि जोशीमठ प्रशासन ने सुबह ही इस होटल को पूरी तरह से खाली करवा लिया था. लोगों को अन्यत्र भेज दिया गया था. इसलिए जान-माल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. इस हादसे में होटल का एक हिस्सा ही गिरा है. जिस तरफ होटल का हिस्सा गिरा है, उससे कुछ ही दूरी पर एक पहाड़ है. विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है.
दरअसल, उत्तराखंड के चमोली जिला में लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से यहां के पहाड़ कमजोर हो रहे हैं. फलस्वरूप, यहां कई भू-स्खलन क्षेत्र बन गये हैं. शनिवार को बद्रीनाथ हाईवे पर हुए भू-स्खलन की चपेट में एक होटल आ गया.
Also Read: बाढ़ प्रभावित चार राज्यों में 192 लोगों की मौत, उत्तराखंड व कश्मीर में भूस्खलन में नौ मारे गये
हाईवे पर मौजूद तीन मंजिला होटल के नीचे की जमीन खिसक गया, जिसकी वजह से होटल भवन का एक हिस्सा ढह गया. बताया गया है कि जोशीमठ में पिछले दिनों बद्रीनाथ हाईवे पर झड़कुला के समीप भूस्खलन होने के चलते एक निजी होटल भी खतरे की जद में आ गया था, जिसका एक हिस्सा शनिवार को ढह गया.
पुलिस और प्रशासन ने बनाया सुरक्षा घेरा
खतरे को देखते हुए जोशीमठ थाना और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर जाकर होटल व उक्त स्थान को खाली कर सुरक्षा घेरा बना दिया. खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से होटल को पहले ही खाली करवा दिया गया था. शुक्रवार रात को हुई भारी बारिश के कारण शनिवार को दोपहर में अचानक होटल का एक हिस्सा ढह गया.
Posted By: Mithilesh Jha