उत्तराखंड में बारिश का हड़कंप, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
Uttarakhand Rain video: उत्तराखंड में रविवार को अचानक हुई भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया. हालात इतने खराब हो गए कि बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई. बारिश के इस डरावने रूप का वीडियो सामने आया है. आप भी देखिए इस रूह कपा देने वाले वायरल वीडियो को.
By Neha Kumari | May 5, 2025 8:18 AM
Uttarakhand Rain video: उत्तराखंड में 4 मई को अचानक मौसम में बदलाव आया. अचानक से उत्तराखंड के कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश होने लगी, जिसके कारण कई इलाकों में पानी का स्तर तेजी से बढ़ा और बाढ़ तक की स्थिति पैदा हो गई. बारिश द्वारा मचाई गई तबाही का एक वीडियो भी सामने आया है, जिससे आप बारिश के इस विकराल रूप का अंदाजा लगा सकते हैं.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भारी मात्रा में बारिश का पानी ऊंचे इलाके से नीचले इलाके में कहर बनकर गिर रहा है. पानी की धार इतनी तेज है कि उसमें यदि कोई फंस जाए तो शायद ही वह बच पाए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जब बारिश के इस डरावन रूप का वीडियो आया, तब लोगों की रूह कांप गई. लोगों ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड के निवासियों के लिए चिंता जताई है.
पहाड़ में एक बारिश ने ही रौद्र रूप दिखा दिया। उत्तराखंड में मसूरी के नज़दीक हिल नगरी कैम्पटी फॉल में इतना पानी आया की यहाँ एन्जॉय करने आए लोग भाग खड़े हुए।#Uttarakhand#KemptyFallspic.twitter.com/TcjE441BVg