गुजरात चुनाव 2022: क्या जिग्नेश मेवाणी को जीत दिला पाएंगे कन्हैया कुमार ? वडगाम सीट पर कांटे की टक्कर

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होना है. इससे पहले यहां चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. गुजरात के फायरब्रांड दलित नेता जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) पर सबकी नजर टिकी हुई है.

By Amitabh Kumar | December 3, 2022 12:45 PM
feature

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होना है. यहां चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. हर पार्टी जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है. इस बीच, वडगाम विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें जा टिकी है. दरअसल, इस सीट से गुजरात के फायरब्रांड दलित नेता जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) एक बार फिर से ताल ठोंक रहे हैं.

जिग्नेश मेवाणी पिछली बार कांग्रेस के समर्थन से निर्दलीय जीते थे. हालांकि, वडगाम से इस बार जिग्नेश मेवाणी के लिए जीत दर्ज करना आसान नहीं दिख रहा है. ऐसे में कांग्रेस ने इस बार मेवाणी के चुनाव प्रचार के लिए कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा है जो उनके साथ वोटरों को लुभाने का काम कर रहे हैं.

यहां चर्चा कर दें कि गुजरात के प्रमुख दलित चेहरों में से एक जिग्नेश मेवाणी को कांग्रेस ने वडगाम सीट से प्रत्याशी बनाया है. इसी के साथ, वडगाम विधानसभा सीट को गुजरात के हॉट सीटों में से एक माना जा रहा है. 2017 में जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस के समर्थन से जीते थे और उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार को हराया था.

इस बार चुनाव में जिग्नेश मेवाणी अब कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. मेवाणी की घेराबंदी के लिए बीजेपी ने पूर्व कांग्रेसी नेता और विधायक मनीलाल वाघेला को मैदान में उतारा है. जबकि, आम आदमी पार्टी ने यहां से दलपत भाटिया मैदान में उतारा हैं. इधर, AIMIM की तरफ से प्रदीप परमार के चुनावी रण में उतरने की उम्मीद है.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में एक बार फिर से ज‍िग्‍नेश मेवाणी की जीत को कंफर्म करने के लिए कांग्रेस ने अलग रणनीति अपनाई है. इसी के साथ कांग्रेस ने ज‍िग्‍नेश मेवाणी के चुनाव प्रचार के ल‍िए कन्‍हैया कुमार को वडगाम भेजा ताकि इस सीट को दोबारा पार्टी की झोली में लाया जा सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version