गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होना है. यहां चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. हर पार्टी जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है. इस बीच, वडगाम विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें जा टिकी है. दरअसल, इस सीट से गुजरात के फायरब्रांड दलित नेता जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) एक बार फिर से ताल ठोंक रहे हैं.
जिग्नेश मेवाणी पिछली बार कांग्रेस के समर्थन से निर्दलीय जीते थे. हालांकि, वडगाम से इस बार जिग्नेश मेवाणी के लिए जीत दर्ज करना आसान नहीं दिख रहा है. ऐसे में कांग्रेस ने इस बार मेवाणी के चुनाव प्रचार के लिए कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा है जो उनके साथ वोटरों को लुभाने का काम कर रहे हैं.
यहां चर्चा कर दें कि गुजरात के प्रमुख दलित चेहरों में से एक जिग्नेश मेवाणी को कांग्रेस ने वडगाम सीट से प्रत्याशी बनाया है. इसी के साथ, वडगाम विधानसभा सीट को गुजरात के हॉट सीटों में से एक माना जा रहा है. 2017 में जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस के समर्थन से जीते थे और उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार को हराया था.
इस बार चुनाव में जिग्नेश मेवाणी अब कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. मेवाणी की घेराबंदी के लिए बीजेपी ने पूर्व कांग्रेसी नेता और विधायक मनीलाल वाघेला को मैदान में उतारा है. जबकि, आम आदमी पार्टी ने यहां से दलपत भाटिया मैदान में उतारा हैं. इधर, AIMIM की तरफ से प्रदीप परमार के चुनावी रण में उतरने की उम्मीद है.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में एक बार फिर से जिग्नेश मेवाणी की जीत को कंफर्म करने के लिए कांग्रेस ने अलग रणनीति अपनाई है. इसी के साथ कांग्रेस ने जिग्नेश मेवाणी के चुनाव प्रचार के लिए कन्हैया कुमार को वडगाम भेजा ताकि इस सीट को दोबारा पार्टी की झोली में लाया जा सके.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी