Corona Warriors : जिले में कोरोना पांव न पसार ले, इसलिए मां का अंतिम संस्कार कर तुरंत काम पर लौटे ये कलेक्टर

Coronavirus संक्रमण के बीच वलसाड के कलेक्टर सी आर खरसाणा की खासे चर्चा हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर उन्हें कोरोना के वारियर्स सहित कई संज्ञा दे रहे हैं. दरअसल, गुजरात के वलसाड कलेक्टर सीआर खरसाणा को सूचना मिलती है कि उनकी मां नहीं रही. डीएम ने आनन-फानन में अकेले वलसाड से अपने घर बनासकांठा गाड़ी चलाकर पहुंचे और वहां अंतिम संस्कार कर फिर वापस वलसाड आ गये.

By AvinishKumar Mishra | April 18, 2020 12:41 PM
feature

अहमदाबाद : कोरोनावायरस संक्रमण के बीच वलसाड के कलेक्टर सी आर खरसाणा की खासे चर्चा हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर उन्हें कोरोना के वारियर्स सहित कई संज्ञा दे रहे हैं. दरअसल, गुजरात के वलसाड कलेक्टर सीआर खरसाणा को सूचना मिलती है कि उनकी मां नहीं रही. डीएम ने आनन-फानन में अकेले वलसाड से अपने घर बनासकांठा गाड़ी चलाकर पहुंचे और वहां अंतिम संस्कार कर फिर वापस वलसाड आ गये.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट खरसाणा की 86 वर्षीय मां की निधन बनासकांठा स्थित उनके पैतृक गांव में हो गयी, जिसके बाद वे तुरंत अपने घर गये और फिर वहां से वापस अपने कार्य जिले वलसाड आ गये.

खरसाणा ने अखबार को बताया कि जैसे ही मुझे सूचना मिली मैं यहां से निकल पड़ा. उस वक्त मेरा ड्राइवर फील्ड से ही लौटा था और उसको रेस्ट की जरूरत थी, जिसके कारण मैंने उन्हें आराम करने के लिए कहा. खरसाणा ने आगे बताया कि उन्हें वापस इसलिए लौटना पड़ा क्योंकि उनका जिला महाराष्ट्र बॉडर पर है और सबसे हाई अलर्ट एरिया माना जाता है.

Also Read: Coronavirus News Live Update : बीते 24 घंटे में 43 की मौत, अमेरिका में हालात बेकाबू, 35000 से अधिक ने तोड़ा दम

अंतिम संस्कार में रिश्तेदारों को दूर रखा- खरसाणा ने मां की अंतिम संस्कार में कोरोनावायरस के कारण रिश्तेदारों को दूर रखा. उन्होंने सभी रिश्तेदारों से कहा कि आप लोग घर से ही मां के लिए प्राथना कीजिए. यहां आने की जरूरत नहीं है. घर में रहिए सुरक्षित रहिए.

Also Read: बेटे की शादी में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाकर घिरे कर्नाटक के पूर्व सीएम की सफाई- ‘हमने कार्यक्रम में नियम नहीं तोड़ा’

गुजरात में 1200 से अधिक मरीज– गुजरात में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1200 से अधिक हो गयी है. राज्य में अब तक 48 मौतें हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में सात लोगों ने दम तोड़ दिया है. राजधानी अहमदाबाद में स्थिति काफी बुरी होते जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version