Vande Bharat Express Train : वाराणसी के राकेश और नेहा जायसवाल नामक दंपत्ति ने अपने बेटे मोक्ष का छठा जन्मदिन कश्मीर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में मनाया. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि ट्रेन के अंजी खाद पुल पर पहुंचने पर उन्होंने केक काटा. इस पुल का उद्घाटन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. राकेश जायसवाल ने कहा, “यह संयोग ही था कि जिस दिन प्रधानमंत्री मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले थे, उसी दिन हमारे बेटे का जन्मदिन भी था. हमने सोचा कि हमें अपने बेटे का जन्मदिन इस ट्रेन की पहली यात्रा पर मनाना चाहिए ताकि उसका जन्मदिन उसके लिए यादगार बन जाए.” वहीं नेहा जायसवाल ने कहा, “…यह हमारे बेटे के लिए सबसे बढ़िया तोहफा है. हमने यह योजना प्रधानमंत्री मोदी की वजह से बनाई.” आप भी देखें ये वीडियो.
संबंधित खबर
और खबरें