Varanasi Crime News: वाराणसी दुष्कर्म मामले के 9 आरोपियों को पुलिस ने रात के अंधेरे में कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें हिरासत में भेज दिया गया. आरोपियों को लोगों के गुस्से का शिकार होने से बचाने के लिए पुलिस ने रात में कोर्ट में पेश किया. आरोपियों में से एक के वकील आलोक सौरभ ने बताया, “आरोपियों को अदालत में लाया गया, कुल 9 आरोपी थे. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसमें कुल 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है.”
Varanasi Crime News: पीड़ित के पिता और मां की शिकायत पर 23 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में पीड़िता के पिता और मां की अलग-अलग दो शिकायतों के आधार पर कुल 23 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें 13 आरोपी नामजद हैं.
Varanasi Crime News: आरोपियों ने युवती के साथ ऐसी की दरिंदगी, पुलिस ने किया खुलासा
घटना के संबंध में अपर पुलिस आयुक्त (छावनी) विदुष सक्सेना ने बताया कि पीड़िता 29 मार्च को कुछ युवकों के साथ कहीं गई थी. उन्होंने बताया कि पीड़िता के घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने चार अप्रैल को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. सक्सेना ने बताया कि जब पुलिस ने पीड़िता को बरामद किया तो उसने दुष्कर्म के बारे में कुछ नहीं बताया. हालांकि, पीड़िता के परिवार ने छह अप्रैल को सामूहिक दुष्कर्म के संबंध में शिकायत दर्ज कराई. अधिकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 29 मार्च से चार अप्रैल के बीच आरोपी उसे कई होटल और हुक्का बार में ले गए तथा उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया.
Varanasi Crime News: पीड़िता की मां ने बताया हैवानियत की दर्दनाक कहानी
पीड़ित युवती की मां ने बताया, उसकी बेटी 29 मार्च को अपनी सहेली के घर गयी थी. रास्ते में घर वापस आते समय उसे राज विश्वकर्मा नाम का लड़का मिला, जो उसे लंका स्थित अपने कैफे ले गया. जहां राज और उसके एक अन्य दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया. अगले दिन उसकी बेटी को समीर नाम का लड़का मिला जो अपने किसी दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर था. समीर युवती को मोटरसाइकिल पर बैठाकर किसी राजमार्ग पर ले गया और मोटरसाइकिल पर ही उसका यौन उत्पीड़न किया और युवती को नदेसर छोड़ दिया. महिला ने बताया कि उसके अगले दिन 31 मार्च को उसकी बेटी को आयुष नाम का एक लड़का अपने पांच अन्य दोस्तों के साथ जिनका नाम सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद तथा जाहिर था, उसे सिगरा स्थित कॉन्टिनेंटल कैफे ले गए और युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. अगले दिन एक अप्रैल को साजिद नाम का लड़का अपने एक अन्य दोस्त के साथ युवती को होटल ले गया जहां पर दो तीन अन्य लोग मौजूद थे. वहां एक व्यक्ति ने जबरदस्ती उसके साथ गलत काम किया.
#WATCH | UP: 9 accused in Varanasi Gangrape case sent to judicial custody by District & Sessions Court, Varanasi. https://t.co/05wgSUzEAy pic.twitter.com/psvZpe8ArL
— ANI (@ANI) April 8, 2025
Varanasi Crime News: नशा खिलाकर युवती के साथ आरोपियों ने किया दुष्कर्म
दो अप्रैल को राज खान नाम का लड़का उसको अपने हुकुलगंज स्थित घर की छत पर ले गया और नशीला पदार्थ खिला कर गलत काम करने की कोशिश की. युवती के शोर मचाने पर युवकों ने उसे नशे की हालत में अस्सी घाट पर ले जा कर छोड़ दिया। तीन अपैल को दानिश उसे अपने दोस्त के कमरे पर ले गया और वहां सोहेल, शोएब और अन्य किसी लड़के ने उसकी बेटी को नशा कराकर दुष्कर्म किया. बाद में उन सबने युवती को नशे की हालत में चौकाघाट के पास छोड़ दिया. दूसरे दिन चार अप्रैल को युवती घर आई और घटना के बारे में बताया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी