Very Heavy Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) का अनुमान है कि आने वाले 7 दिनों तक देश के 5 राज्यों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी तट केरल, कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्र और गोवा पर भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. इस बीच 25 और 26 मई के दौरान केरल में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. 25 से 27 मई के दौरान कर्नाटक के तटीय और घाट क्षेत्र 25 और 26 मई को तमिलनाडु के घाटी क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
पूर्वोत्तर भारत गरज चमक के साथ बारिश (Heavy Rain Alert)
पूर्वोत्तर भारत में अगले 7 दिनों के दौरान गरज-चमक और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने आसार हैं. इस दौरान अच्छी खासी बारिश की संभावना है.आईएमडी के मुताबिक यहां हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 25 से 30 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 29 और 30 मई को असम व मेघालय और 27 और 28 मई को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में बहुत भारी बारिश की संभावना? (Very Heavy Rain Alert)
- मौसम विभाग के मुताबिक 25 से 26 मई के दौरान केरल और माहे में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
- 27 और 30 मई के दौरान बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
- 24 से 27 मई के बीच तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कई इलाकों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है.
- 28 और 30 मई के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
मानसून की हो गई है एंट्री (Monsoon)
केरल में अपने तय समय से 8 दिन पहले मानसून पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब मानसून इतनी जल्दी आया है. इससे पहले साल 2009 में मानसून 9 दिन पहले पहुंचा था. दक्षिण भारत में जोरदार एंट्री के साथ अब दक्षिण-पश्चिम मानसून महाराष्ट्र की तरफ बढ़ रहा है.भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिमी तट पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 2 से 3 दिनों में मानसून महाराष्ट्र में दस्तक दे सकता है. आमतौर पर मानसून 1 जून को केरल में पहुंचता है और 8 जुलाई तक पूरे देश में फैल जाता है. हालांकि इस बार रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए मानसून समय से पहले ही आ गया है.
बन रहा है निम्न दबाव का क्षेत्र
दक्षिण कोंकण तट पर बना दबाव पिछले 6 घंटों के दौरान 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से करीब पूर्व की ओर बढ़ा है, यह सिस्टम रत्नागिरी के पास दक्षिण कोंकण तट को पार कर चुका है. इसके दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में लगभग पूर्व की ओर बढ़ना जारी रखने और अगले 12 घंटों के दौरान धीरे-धीरे एक स्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है.
The Depression over south Konkan coast moved nearly eastwards with a speed of 18 kmph during past 6 hours, crossed the south Konkan coast near Ratnagiri between 1130 hrs IST and 1230 hrs IST and lay centred at 1730 Hrs IST of today, the 24th May 2025 over Madhya Maharashtra near… pic.twitter.com/lMvd1mmwX9
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 24, 2025
आज कई इलाकों में झमाझम बारिश
अगले 24 घंटे के दौरान विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश, तेलंगाना और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दक्षिण गुजरात और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक दिख सकता है. दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी