Very Heavy Rain: बारिश और आंधी-तूफान से भारी तबाही, असम- कर्नाटक में बाढ़ जैसे हालात, 5 की मौत, IMD अलर्ट

Very Heavy Rain: बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के कारण देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत अधिक भारी बारिश हो रही है. असम, कर्नाटक और सिक्किम में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. आईएमडी ने सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग का कहना है कि बाढ़, भूस्खलन और यात्रा में व्यवधान का खतरा है.

By ArbindKumar Mishra | May 20, 2025 3:36 PM
feature

Very Heavy Rain: असम की राजधानी गुवाहाटी में भारी बारिश के कारण कई सड़कों और रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया जिससे यातायात बाधित हुआ और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर के कुछ इलाकों में लोगों को घुटनों तक पानी में चलते देखा गया जबकि कई इलाकों में पानी का स्तर सीने तक पहुंच गया. चिड़ियाघर रोड, नवीन नगर, हतीगांव, गणेशगुरी, गीता नगर, मालीगांव, हेदायतपुर, गुवाहाटी क्लब, उलुबारी, लाचित नगर, चांदमारी और पंजाबारी इलाकों में जलभराव की स्थिति देखी गई. शहर के कई स्कूलों में परीक्षाएं हो रही थीं, लेकिन परिसर और रास्तों में पानी भर जाने के कारण मंगलवार सुबह स्कूल बंद कर दिये गये। अधिकांश स्कूल बसें भी नहीं चलीं. कई जगह वाहन पानी में फंस गए. एंबुलेंस भी जगह-जगह रुकी रहीं जिससे मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत आई.

Very Heavy Rain: अलगे दो से तीन दिन असम में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले दो–तीन दिनों तक असम के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. “20 मई 2025 को दर्ज किए गए बारिश के आंकड़ों के अनुसार, गुवाहाटी और उसके आसपास के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है, जिनमें गुवाहाटी एडब्ल्यूएस स्टेशन पर 112.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.” मौसम विभाग के अनुसार, असम के पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है और कुछ स्थानों पर बारिश 200 मिमी तक हो सकती है.

कर्नाटक में हो रही लगातार भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी

कर्नाटक: मंगलुरु शहर के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण शहर के कादरी इलाके में एक पेड़ उखड़ गया. किसी के घायल होने की खबर नहीं है. सड़क साफ करने का काम किया जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें तटीय कर्नाटक और आस-पास के जिलों में भारी से बहुत भारी और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

कर्नाटक में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, अब तक पांच लोगों की मौत

बेंगलुरु में पिछले 36 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित है. सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हैं, जिससे यातायात बाधित हो गया. भारी बारिश के कारण शहर के साई लेआउट में एक द्वीप जैसी स्थिति बन गई और यहां घरों की निचली मंजिलें आधी डूब गई हैं, जिसके कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि शहर के एक अपार्टमेंट में घुसे बारिश के पानी को निकालने का प्रयास करते समय 12 वर्षीय एक बच्चे सहित दो लोगों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस बीच अपार्टमेंट परिसर में काम करने वाले नेपाली व्यक्ति का बेटा दिनेश (12) भी कामत के पास खड़ा था और बिजली का करंट लगने से उसकी भी मौत हो गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version