Video : सुबह–सुबह जोरदार धमाके से कांपी दिल्ली, घरों से बाहर भागे लोग

Video : दिल्ली के बवाना में फैक्टरी में भीषण आग लगने से विस्फोट हो गया. इससे इमारत ढह गई. घटना का वीडियो सामने आया है.

By Amitabh Kumar | May 24, 2025 10:19 AM
an image

Video : दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार तड़के एक फैक्टरी में भीषण आग लगने के बाद विस्फोट हुआ और इमारत ढह गई. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो देखकर हादसे की भयावहता का पता चल रहा है. दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘तड़के चार बजकर 48 मिनट पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की 17 गाड़ियां सेक्टर दो में घटनास्थल पर भेजी गईं.’’ अधिकारियों ने बताया कि आग लगने से परिसर में विस्फोट हुआ जिसके कारण इमारत ढह गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. देखें वीडियो

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कुछ ही देर बाद विस्फोट हुआ, जिससे आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए. चारों ओर मलबा बिखरा होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version