Shri Nagar First Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटरा से श्रीनगर तक पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक कर लिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वंदे भारत ट्रेन चिनाब नदी पर बने पुल पर दौड़ते नजर आ रही है. चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है.
यह वंदे भारत ट्रेन विशेष रूप से कश्मीर घाटी की ठंडी जलवायु के अनुसार डिजाइन की गई है, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा. वंदे भारत ट्रेनें अपनी तेज गति और बेहतरीन सुविधाओं के लिए मशहूर हैं, और इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है.
Three engineering marvels of Bharat;
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 25, 2025
🚄 Vande Bharat crossing over Chenab bridge and Anji khad bridge.
📍Jammu & Kashmir pic.twitter.com/tZzvHD3pXq
दिल्ली से श्रीनगर तक सीधी रेल सेवा का सपना जल्द पूरा होगा
भारतीय रेलवे लंबे समय से कश्मीर घाटी को अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए कनेक्टिविटी पर काम कर रहा है. दिसंबर 2024 में यह खबर सामने आई थी कि दिल्ली से श्रीनगर तक सीधी रेल लाइन जनवरी में शुरू हो सकती है. इस रूट पर वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेनों को चलाने की तैयारी भी है. वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से श्रीनगर तक 800 किलोमीटर का सफर महज 13 घंटे से कम समय में तय करेगी, जिससे यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा.
चिनाब ब्रिज से गुजरी वंदे भारत एक्सप्रेस यूजर्स ने की शानदार नजारे की तारीफ
वंदे भारत एक्सप्रेस के अंदर के वीडियो अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं, और इस बार तो वीडियो में एक ऐसा नजारा दिखा, जो हर किसी को हैरान कर रहा है। जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी के ऊपर बने रेलवे के सबसे बड़े और सबसे ऊंचे पुल से वंदे भारत एक्सप्रेस गुजरती हुई नजर आई, जो खुद में एक अभूतपूर्व दृश्य है.
चिनाब ब्रिज, जिसे बनाने में भारतीय रेलवे को 20 साल से ज्यादा का समय लगा था. यह एक आर्क ब्रिज है और यह एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा है. यह पुल अपनी तकनीकी अद्वितीयता और भव्यता के लिए प्रसिद्ध है, और जब वंदे भारत एक्सप्रेस इस पर से गुजरी, तो यह एक ऐतिहासिक पल बन गया. इस नजारे को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गईं.
First Vande Bharat Train crossing the world’s highest railway bridge on the Chenab River in J&K.
— Rishi Bagree (@rishibagree) January 25, 2025
It took 77 years to connect Jammu and Kashmir through Railways.
It took just 4 years for the Modi govt to do this post-370 abrogation. pic.twitter.com/9mDSBeYak4
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी