Video Viral: पिता के सामने बेटे को जिंदा निगल गई मछली, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा! 

Video Viral: समुद्र में एक चौंकाने वाली घटना कैमरे में कैद हुई, जहां एक विशालकाय मछली ने युवक को उसकी बोट समेत निगल लिया.

By Aman Kumar Pandey | February 14, 2025 7:00 AM
feature

Video Viral: समुद्र अपनी खूबसूरती के साथ-साथ विशाल और खतरनाक जीवों का घर भी है. कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जो लोगों को दंग कर देती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिता और उनका बेटा समुद्र में समय बिता रहे होते हैं. पिता अपने बेटे का वीडियो बना रहे होते हैं, तभी अचानक समुद्र की गहराई से एक विशालकाय व्हेल उभरती है और बेटे को उसकी छोटी बोट समेत निगल लेती है. यह नज़ारा देखकर पिता समेत हर कोई दहशत में आ जाता है.

हालांकि, कुछ ही सेकंड बाद वही व्हेल युवक को उसकी बोट समेत सुरक्षित बाहर उगल देती है. युवक के वापस दिखने पर उसके पिता भी राहत की सांस लेते हैं और उसे निर्देश देने लगते हैं. इस पूरी घटना के दौरान व्हेल कुछ देर तक उनके आसपास मंडराती रहती है, लेकिन किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती.

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर @AMAZlNGNATURE नामक हैंडल से शेयर किया गया है और तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने वालों को कुछ सेकंड के लिए लगता है कि युवक की जान चली गई, लेकिन जब वह बोट समेत बाहर आता है, तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं लगता. लोग इस घटना को अविश्वसनीय बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह वीडियो समुद्र के अनदेखे और रोमांचक पहलू को उजागर करता है, जो रोमांच और खतरे से भरा हुआ है.

इसे भी पढ़ें: 14 फरवरी का वो काला दिन, जब देश रोया था, उजड़ गईं थी 40 परिवारों की खुशियां 

इसे भी पढ़ें: फांसी देते समय कैदी के कान में क्या कहता है जल्लाद? 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version