Video Viral: गन्ना जूस निकालने वाली मशीन में फंस गए महिला के बाल, काटनी पड़ी बिजली, वायरल हो रहा वीडियो
Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला के बाल गन्ने का जूस निकालने वाली मशीन में फंस गए है.
By Pritish Sahay | March 29, 2025 11:30 AM
Video Viral: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि गन्ने का जूस निकालने वाली मशीन में एह महिला का बाल फंस गया. मशीन में बाल इस तरह उलझ गया कि काफी कोशिश के बाद भी नहीं निकल पा रहा था. हालांकि स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली काट दी. इसके बाद काफी कोशिश के बाद महिला के बालों को मशीन से निकाला जा सका. इस दौरान महिला को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
मुश्किल से निकले बाल
सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है वो तेलंगाना के दोर्नाकल का है. वीडियो में दिख रहा है कि जूस पॉइंट पर एक महिला के बाल गन्ने की मशीन में फंस गए है. स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली काट दी और समय रहते उसे बचा लिया. सबसे बड़ी बात की अगर मशीन घूमती रहती तो महिला को बड़ी क्षति हो सकती थी.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh की आईडी से पोस्ट किया गया है. वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है. कई लोगों ने इसपर कमेंट भी किया है. इस वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो में दिख रहा है कि वहीं मौजूद एक शख्स मशीन को आगे पीछे घुमाकर महिला के बाल को किसी तरह मशीन से अलग करता है.
In a Tragic Incident at a Juice Point, A Woman's hair got stuck in a Sugarcane Machine. Locals quickly acted, Cutting off power and saved her just in time, Dornakal Telangana pic.twitter.com/eJHq1HcHI2
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा ‘भाई की कोशिश ने बचा लिया’. एक और यूजर ने लिखा ‘यह काफी डरावना था’. ‘कई लोगों इमोजी बनाकर भी अपना रिएक्शन दिया है.’