Home National Viral Video: हेलीकॉप्टर से कार खरीदने पहुंचा शख्स, वीडियो में दिखा जबरदस्त स्वैग

Viral Video: हेलीकॉप्टर से कार खरीदने पहुंचा शख्स, वीडियो में दिखा जबरदस्त स्वैग

0
Viral Video: हेलीकॉप्टर से कार खरीदने पहुंचा शख्स, वीडियो में दिखा जबरदस्त स्वैग
poland moosa car

Viral Video: सोशल मीडिया में आए दिन कुछ न कुछ अनोखा वीडियो वायरल होता है, जो लोगों को काफी पसंद आता है. कोई-कोर्ठ वीडियो तो ऐसा होता है, जिसे देख लोग हैरान हो जाते हैं. सोशल मीडिया में ऐसा ही एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बारे में आप भी जानेंगे तो हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे. अगर कोई शख्स हेलीकॉप्टर से कार खरीदने आए, तो आप इसपर कतई विश्वास नहीं करेंगे. लेकिन यह बात पूरी तरह से सही है. केरल का एक कारोबारी अपनी कार की डिलीवरी लेने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंच गया. जब शख्स चापर से कार खरीदने पहुंचा तो लोग देखते रह गए. लोग सोच में पड़ गए कि आखिर उस कार की कीमत कितनी होगी, जिसकी डिलीवरी के लिए शख्स हेलीकॉप्टर से पहुंचा है. आपके मन भी कई तरह से सवाल उठ रहे होंगे, तो आइये हम आपको उस शख्स के बारे में यहां बताते हैं और कार की कीमत भी बताएंगे.

हेलीकॉप्टर से कार खरीदने वाला शख्स कौन है?

हेलीकॉप्टर से कार खरीदने वाले शख्स का नाम पोलैंड मूसा है. जो केरल का एक फेमस कारोबारी है. वो परफ्यूम कंपनी फ्रेंगरेंस वर्ल्ड नाम की कंपनी का मालिक है.

वो कौन कार थी जिसे डिलीवरी कराने हेलीकॉप्टर से पहुंचे पोलैंड मूसा

पोलैंड मूसा ने जिस कार की डिलीवरी के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे, उस कार का नाम बेंटले बेंटायगा सिग्नेचर एडिशन है. यह सुपर लग्जरी एसयूवी कार होती है. जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये से शुरू होती है, और अलग-अलग वैरिएंट्स के अनुसार कीमत में बढ़ती जाती है.

पोलैंड मूसा ने कार के बारे में खुद जानकारी दी

हेलीकॉप्टर से कार की डिलीवरी लेने पहुंचे कारोबारी ने खुद अपनी नयी कार के बारे में जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया एख्स पर एक वीडियो पोस्ट कर जानकारी दी. मूसा ने लिखा, “एक और कार बेड़े में शामिल हो गई है. हमारी बिल्कुल नई बेंटले बेंटायगा सिग्नेचर एडिशन आधिकारिक तौर पर हमारे गृहनगर एडायुर, वैलांचेरी में उतरी है. लग्जरी, पावर और प्रेजेंस के साथ यह कार जहां भी जाती है, अपनी छाप छोड़ती है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version