Viral Video: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने भारत में अब तक 571 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. दर्शकों को फिल्म की ऐतिहासिक कहानी बेहद पसंद आ रही है, जिससे लोगों का ध्यान खींचा गया है.
बुरहानपुर में खजाने की खोज का जुनून फिल्म के प्रभाव के चलते बुरहानपुर में एक अजीब घटना देखने को मिली. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें स्थानीय ग्रामीण रात के अंधेरे में टॉर्च और मेटल डिटेक्टर के सहारे खेतों में खुदाई करते नजर आ रहे हैं. उन्हें उम्मीद थी कि वहां सोने के सिक्के मिल सकते हैं.
#छावा फिल्म की कहानी के अनुसार "मुगलों ने मराठों का सोना लूटा और असीरगढ़ किले के इस खेत में गाढ़ दिया।"
— सुरेश पंत sureshpant (@drsureshpant) March 8, 2025
आज कहानी के उस सोने को पाने के लिए लोग पगलाए हुए हैं।
शिक्षा, तर्क, विवेक, समझदारी सब व्यर्थ। pic.twitter.com/Icl8xzL8lk
इतिहास और अफवाहों का असर बुरहानपुर, जो मुगलकाल में एक समृद्ध शहर था, के बारे में कहा जाता है कि यहां मुगलों का सिक्का बनाने का कारखाना था. ‘छावा’ फिल्म के एक दृश्य में छत्रपति संभाजी महाराज (विक्की कौशल) और औरंगजेब (अक्षय खन्ना) के बीच बुरहानपुर में असीरगढ़ किले के पास दबे हुए सोने के खजाने का जिक्र किया गया है. इसी दृश्य ने ग्रामीणों को खेतों में खुदाई करने के लिए प्रेरित किया.
रातभर चला खुदाई का सिलसिला वायरल वीडियो में ग्रामीणों को शाम 7 बजे से लेकर सुबह 3 बजे तक टॉर्च और मेटल डिटेक्टर के साथ खुदाई करते हुए देखा गया. सोने के सिक्के पाने की उम्मीद में बड़ी संख्या में लोग खेतों में जमा हो गए.
पुलिस की चेतावनी
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और अवैध खुदाई को रोकने के लिए चेतावनी जारी की. हालांकि, अब तक वहां से कोई ऐतिहासिक खजाना मिलने की पुष्टि नहीं हुई है.
Also Read: 14 साल की उम्र में शुरू किया ट्यूशन, आज शेयर मार्केट से करोड़ों कमा रहीं कविता
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी