Viral Video: सजना-संवरना हर महिला को बेहद पसंद होता है. मेकअप उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगाता है. लेकिन क्या हो जब आपके मेकअप के कारण लोग आपको पहचान ही न पाएं? ऐसी ही एक घटना चीन के शंघाई एयरपोर्ट पर एक महिला के साथ हुई. इसका वीडियो सामने आया है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला अपनी फ्लाइट के समय के अनुसार एयरपोर्ट पहुंची. महिला ने सफेद और लाल रंग के कपड़े पहन रखे हैं और ग्लैमरस मेकअप किया हुआ है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है. वह सभी यात्रियों के साथ लाइन में खड़ी होकर सिक्योरिटी चेकअप के लिए जाती है. एयरपोर्ट स्टाफ एक-एक करके सभी का पासपोर्ट चेक करते हैं, साथ ही अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच करते हैं. जब महिला की बारी आई, तो वह सभी की तरह स्टाफ के पास गई और अपना पासपोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेज उन्हें जांच के लिए दिया. लेकिन हैरानी तो तब हुई जब स्टाफ ने उन्हें देखकर कहा कि उनका चेहरा पासपोर्ट पर लगे फोटो से मेल नहीं खा रहा है. महिला उन्हें समझाती है कि यह उसकी ही तस्वीर है, पर स्टाफ मानने के लिए तैयार नहीं होता है, जिसके कारण दोनों के बीच बहस छिड़ जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें