मेकअप हटाओ! लड़की से एयरपोर्ट पर स्टाफ ने धुलवाया चेहरा, वजह कर देगी हैरान

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला एयरपोर्ट स्टाफ पर चिल्लाते हुए सबके सामने खड़ी होकर अपना मेकअप हटा रही है. आप भी देखिए इस अनोखे वायरल वीडियो को.

By Neha Kumari | May 31, 2025 11:52 AM
feature

Viral Video: सजना-संवरना हर महिला को बेहद पसंद होता है. मेकअप उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगाता है. लेकिन क्या हो जब आपके मेकअप के कारण लोग आपको पहचान ही न पाएं? ऐसी ही एक घटना चीन के शंघाई एयरपोर्ट पर एक महिला के साथ हुई. इसका वीडियो सामने आया है.

वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला अपनी फ्लाइट के समय के अनुसार एयरपोर्ट पहुंची. महिला ने सफेद और लाल रंग के कपड़े पहन रखे हैं और ग्लैमरस मेकअप किया हुआ है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है. वह सभी यात्रियों के साथ लाइन में खड़ी होकर सिक्योरिटी चेकअप के लिए जाती है. एयरपोर्ट स्टाफ एक-एक करके सभी का पासपोर्ट चेक करते हैं, साथ ही अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच करते हैं. जब महिला की बारी आई, तो वह सभी की तरह स्टाफ के पास गई और अपना पासपोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेज उन्हें जांच के लिए दिया. लेकिन हैरानी तो तब हुई जब स्टाफ ने उन्हें देखकर कहा कि उनका चेहरा पासपोर्ट पर लगे फोटो से मेल नहीं खा रहा है. महिला उन्हें समझाती है कि यह उसकी ही तस्वीर है, पर स्टाफ मानने के लिए तैयार नहीं होता है, जिसके कारण दोनों के बीच बहस छिड़ जाती है.

वह बताती है कि यह फोटो बिना मेकअप के है, इसलिए शायद चेहरा थोड़ा अलग दिख रहा है. फिर क्या था, स्टाफ उसे सबसे सामने मेकअप हटाने को बोलते हैं. महिला पहले तो बहुत गुस्साती है, लेकिन कोई और रास्ता न होने के कारण मान जाती है. वह फेस वाइप का इस्तेमाल कर चिल्लाते हुए मेकअप हटाने लगती है. मेकअप हटने के बाद महिला का चेहरा एकदम अलग ही लगने लगा. मेकअप के साथ जिन्होंने उन्हें देखा है, वह शायद ही बिना मेकअप के उन्हें पहचान पाए. आखिरकार महिला का चेहरा पासपोर्ट पर लगे फोटो से मेल खाता है और स्टाफ उन्हें जाने देते हैं.

यब भी पढ़े: Viral Video : जयमाल के दौरान दूल्हे ने कर दिया ये काम, दुल्हन हो गई शर्म से पानी–पानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version