Viral Video : गजब का दिमाग! बांध के पीछे चारपाई, करने लगा धान की रोपाई
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. वह खेत में रोपाई करता नजर आ रहा है. लेकिन उसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. देखें आखिर क्या खास है इस वीडियो में.
By Amitabh Kumar | July 18, 2025 10:36 AM
Viral Video : बारिश का मौसम चल रहा है. लगातार बारिश के बाद लोग खेती में लग चुके हैं. किसान अपनी खेतों में धान की रोपाई कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स धान की रोपाई कर रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वीडियो में शख्स ऐसा करता नजर आ रहा है कि यूजर रिएक्शन देने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं. देखें आखिर क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में.
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि शख्स खेत में है. उसके हाथ में धान का पौधा है. इसकी रोपाई वो कर रहा है. इतना तो सही है लेकिन आगे का दृष्य आपको हंसने पर मजबूर कर देगा. जी हां…शख्स के सिर पर धान लगा है और उसने अपने पीछे चारपाई बांध रखी है. जब वो धान रोपनी से थक जाता है तो बैठ जाता है.
यूजर लगातार कर रहे हैं कमेंट
वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा–गजब का दिमाग लगाया है भाई ने काम के साथ साथ आराम भी. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा–काम करते-करते थक जाएगा तो आराम कहां करेगा इसलिए देसी जुगाड़ बनाया है बैठने के लिए. एक अन्य यूजर ने लिखा–टैलेंट लोगों की कमी नहीं है देश में.