Viral Video : दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है, वीडियो देखकर आप रह जाएंगे दंग

Viral Video : छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में मादा भालू ने अपने बच्चे को बचाने के लिए बाघ से मुकाबला किया. यह साहसिक घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वन मंत्री केदार कश्यप ने भी वीडियो शेयर किया है. देखें वीडियो को आप भी.

By Amitabh Kumar | May 19, 2025 8:08 AM
an image

Viral Video : छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक मादा भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए बाघ से भिड़ती नजर आ रही है. मां की इस बहादुरी को देखकर लोग हैरान हैं और उसकी तारीफ कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने भी यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, “मां आखिर मां होती है.”

वीडियो को खूब सराहा जा रहा है. अबूझमाड़ के पांगुड़ क्षेत्र में बन रही नई सड़क के पास का वीडियो बताया जा रहा है जो वायरल हो रहा है. वीडियो में मादा भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए बाघ से भिड़ जाती है. उसकी बहादुरी के सामने बाघ को पीछे हटना पड़ता है और वह भाग जाता है. यह दिल दहला देने वाला वीडियो स्थानीय ग्रामीणों ने मोबाइल में कैद किया. देखें क्या है आखिर वीडियो में.

वन मंत्री ने वीडियो को शेयर किया

छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने अबूझमाड़ के पांगुड़ में मादा भालू और बाघ की भिड़ंत का वीडियो शेयर करते हुए मां की सराहना की.उन्होंने लिखा, “मां की ममता के आगे टाइगर को भागना पड़ा.” इस भावुक कर देने वाले वीडियो को कई नेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी शेयर किया है, जिससे यह तेजी से वायरल हो गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version