Viral Video: हाईवे में टैंकर से टक्कर, कार के उड़ गए परखच्चे, दिल दहला देगा यह दर्दनाक वायरल वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया में हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक कार तेज रफ्तार से जाकर सीधे टैंकर में टक्कर मार देती है. हादसा इतना भयानक है कि कार से परखच्चे उड़ गए. कार उड़ती हुई साथ में चल रही दूसरी कार के ऊपर गिरी.
By Pritish Sahay | March 27, 2025 9:18 PM
Viral Video: हाइवे में कार से सफर जितना मजेदार है उतना ही खतरनाक भी. थोड़ी सी असावधानी से जान की बन आती है. सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो इतना खौफनाक है कि किसी का भी दिल दहला सकता है. ओवरटेक करने के चक्कर में एक कार की जोरदार टक्कर ट्रक से हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. सोशल मीडिया में हादसे का यह दर्दनाक वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा हादसे का वीडियो
हादसे का यह वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में दिख रहा है कि एक काले रंग की कार सफेद कार को ओवरटेक करने के लिए लेफ्ट लेती है, लेकिन आगे एक एक तेल टैंकर ट्रक आ जाता है. कार की ट्रक के साथ जोरदार टक्कर होती है. हादसा इतना भीषण था कि काली कार उड़ती हुई सफेद वाली कार के ऊपर गिर जाती है. दोनों कार के परखच्चे उड़ गये. आगे चल रही एक अन्य भी इससे अनियंत्रित हो जाती है.
हादसे में दोनों कार के काफी नुकसान
हादसे में दोनों कार के टुकड़े हाईवे पर दिखाई दे रहे हैं. हादसा कब और कहां हुआ इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो देखकर कई लोगों ने दुख जाहिर किया है. कई यूजर ने कमेंट भी किया है. एक ने लिखा ‘आजकल देखा जा रहा है कि लोग लेफ्ट तरफ से ओवरटेक करने लगे हैं, जबकि ओवरटेक राइट तरफ से करते हैं.’ एक यूजर ने लिखा ‘लोग ज्यादा स्मार्टनेस दिखाने के लिए काफी तेजी से गाड़ी चलाते हैं.’ एक यूजर ने रांग साइड से ओवरटेक किया गया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे इस वीडियो को @amanti_driving_school_trics अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर कैप्शन में लिखा है “हाईवे पर ओवरटेक करते समय ओवर स्पीड न करें.” इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है.