Viral Video: गोद में बच्चा… चेहरे पर मुस्कान, ऐसे महाकुंभ की भीड़ संभाल रही महिला जवान

Viral Video: इस समय देश के हर कोने से श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ मेला पहुंच रहे हैं. जिससे रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ बढ़ती जा रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी मस्तक गर्व से तन जाएगा.

By ArbindKumar Mishra | February 17, 2025 10:42 PM
an image

Viral Video: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. महाकुंभ जाने वालों की भीड़ को संभालने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. इस बीच एक महिला सुरक्षाकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग सैल्यूट कर रहे हैं. दरअसल वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला आरपीएफ जवान गोद में बच्चा लेकर रेलवे स्टेशन पर मुस्तैद है और भीड़ को नियंत्रण करने में जुटी है. उसके चेहरे पर थोड़ी भी शिकन नजर नहीं आ रही है. गोद में बच्चा और चेहरे पर मुस्कान लिए महिला जवान भीड़ को संभालती नजर आ रही है. रेलवे पुलिस बल की अधिकारी का नाम रीना है, जो अपनी एक वर्षीय बेटी को गोद में लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 16 पर ड्यूटी पर तैनात थीं.

सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़

गोद में बच्चे और चेहरे पर मुस्कान लिए महिला जवान का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. लोग जवान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “एक नारी ही जिम्मेदारी को समझ सकती है, मां का दायित्व और देश के प्रति जवाबदेही दोनों का एक साथ निर्वहन किया.” एक ने महिला जवान की तारीफ करते हुए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को निशाने पर ले लिया. उमेश पटेल नाम के यूजर ने कमेंट किया और लिखा, “मां-मां ही होती है, यह सेवा है जो पेट के लिए नौकरी करनी पड़ती है. मां का फर्ज भी निभा रही है. सब सोनिया या प्रियंका की तर राजशाही जिंदगी नहीं जी सकते.”

नई दिल्ली स्टेशन में भगदड़ में गई 18 लोगों की मौत

शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुंभ जाने वालों की भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई और 18 लोगों की मौत हो गई. भगदड़ में कई लोग घायल भी हुए और कई लापता भी हो गए. प्लेटफॉर्म बदलने के दौरान लोगों की भारी भीड़ बढ़ गई और भगदड़ की स्थिति बन गई. जिससे हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें: Monalisa Video: अब क, ख, ग सीखेंगी कुंभ की मोनालिसा, चिपकाया हिंदी वर्णमाला का कैलेंडर, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version