Viral Video: कोबरा ने जब रोक दिया शेरनियों का रास्ता, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान

Viral Video: वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि दो शेरनियां घूम रही होती हैं, तभी अचानक उनके सामने कोबरा सांप आ जाता है. उसे देखकर शेरनियां डर जाती हैं और वहीं रुक जाती हैं. देखें वायरल वीडियो.

By Amitabh Kumar | June 1, 2025 11:58 AM
feature

Viral Video: शेर को जंगल का राजा कहा जाता है क्योंकि वह बेहद ताकतवर और खतरनाक जानवर होता है. आमतौर पर उसके सामने कोई नहीं टिकता है.  सोशल मीडिया पर शेर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सांप से डरता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में दो शेरनियां और एक कोबरा सांप आमने-सामने नजर आ रहे हैं. यह दृश्य बेहद अकल्पनीय है और देखने वालों को चौंका दे रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन वीडियो को देखकर दे रहे हैं. देखें वीडियो.

क्या खास नजर आ रहा है वायरल वीडियो में

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि दो शेरनियां जंगल में घूम रही होती हैं, तभी अचानक उनके रास्ते में एक कोबरा सांप आ जाता है. कोबरा को देखते ही शेरनियां डरकर वहीं रुक जाती हैं और आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं कर पातीं. कुछ देर तक दोनों उसे घूरती रहती हैं, फिर कोबरा एक बिल में चला जाता है. उसके जाने के बाद शेरनियां आगे बढ़ती हैं, तभी वहां एक छिपकली नजर आती है, जिसे कोबरा शिकार कर रहा था. छिपकली को देखकर शेरनियां फिर डर जाती हैं. दोनों यह सोचकर कि कोबरा फिर लौट आया है. शेरनियां छिपकली को काफी देर तक घूरती रहती है.

किसने वीडियो किया शेयर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो daniel_wildlife_photography नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version