Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लड़का अपनी मॉडिफाइड बाइक में बैठा दिख रहा है. लेकिन बाइक को आप गौर से देखेंगे, तो उसमें छोटी इंजन के जगह पर विशाल इंजन नजर आ रहा होगा. दरअसल लड़के ने देसी जोगाड़ से बाइक में इंजन की जगह पर जेनरेटर लगा दिया है. यही नहीं बंदे ने इंजन के साथ बाइक के पहिए को भी बदल डाला है. बाइक के पहियों की हटाकर ट्रैक्टर के पहिए को लगा दिया. जिससे साधारण बाइक हैवी सुपर बाइक में बदल गया. वीडियो में लड़का अपने मॉडिफाइड सुपर बाइक को खलिहान में दौड़ाता दिख रहा है. सुपर बाइक और उससे लूक को देखकर हर कोई दंग रह गया है.
संबंधित खबर
और खबरें