Viral Video : जयमाल के दौरान दूल्हे ने कर दिया ये काम, दुल्हन हो गई शर्म से पानी–पानी
Viral Video : वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि जयमाल के दौरान दुल्हन शरारत में दूल्हे का हाथ पकड़ने से बार-बार मना करती है. तब दूल्हा स्टेज से नीचे उतरकर उसे गोद में उठा लेता है. दूल्हा-दुल्हन का यह रोमांटिक पल देख मेहमान शर्म से मुस्कुरा उठते हैं. देखें वायरल वीडियो आप भी.
By Amitabh Kumar | May 31, 2025 10:38 AM
Viral Video : सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. खासकर दूल्हा-दुल्हन की जयमाल के वीडियो अक्सर वायरल होते नजर आते हैं. ऐसे अनोखे पल शादी को यादगार बना देते हैं और लोगों का ध्यान खींचते हैं. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. वायरल हुए एक शादी के क्यूट वीडियो में जयमाल के दौरान दुल्हन दूल्हे का हाथ थामने से मना कर देती है. मगर दूल्हा ऐसा प्यारा अंदाज अपनाता है कि मेहमान शर्म से मुस्कुरा उठते हैं. देखें वीडियो.
वायरल वीडियो में क्या आ रहा है नजर
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि जयमाल के दौरान दूल्हा स्टेज पर खड़ा है. वह दुल्हन को बुलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाता है. लेकिन दुल्हन मस्ती के मूड में होती है और शरारत से हर बार अपना हाथ आगे बढ़ाकर पीछे खींच लेती है. दूल्हा बार-बार कोशिश करता है, लेकिन दुल्हन बार-बार उसका हाथ थामने से इनकार कर देती है, जिससे माहौल खुशनुमा हो जाता है. इसके बाद जो होता है वो कुछ अलग है. फिर दूल्हा पूरे स्वैग में स्टेज से नीचे उतरता है और दुल्हन को गोद में उठा लेता है. ये देख मेहमान खुशी से तालियां बजाने लगते हैं, जबकि दुल्हन शर्म से पानी–पानी हो जाती है. दोनों का यह रोमांटिक पल बेहद प्यारा नजर आ रहा है.