Viral Video : पहले शादियां सादगी से होती थीं, लेकिन अब लोग दिखावे के चक्कर में नुकसान कर ले रहे हैं. अब लोग दूसरों से बेहतर दिखने के लिए फायरिंग, अजीबो-गरीब करतब और जयमाला जैसी परंपराओं को भी बदल रहे हैं. आगे का वीडियो इसी का उदाहरण है. यह वीडियो भी शादी का है जिसमें दूल्हा बाल–बाल बचता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वेडिंग कपल एक कार की ओपन रूफ से बाहर निकले हैं. दुल्हन क्रेकर गन से फायर करती है, जिससे निकली चिंगारियों से दूल्हे के सेहरे में आग लग जाती है. चिंगारियों की कुछ लपटें दुल्हन पर भी गिरती हैं, लेकिन कपल को इसका पता नहीं चलता. इस बीच एक बाराती दौड़कर आता है और दूल्हे का सेहरा उतारकर आग बुझाता है. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और दोनों सुरक्षित बच गए. देखें वीडियो
संबंधित खबर
और खबरें