Viral Video: दो हाथियों में भयंकर भिड़ंत, खूनी संघर्ष में उखड़ गए बड़े-बड़े पेड़, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो ने तहलका मचा रखा है. यूजर्स वीडियो पर से अपना ध्यान हटा नहीं पा रहे हैं. वीडियो में दो विशालकाय हाथी आपस में भयंकर लड़ाई करते दिख रहे हैं. लड़ाई कोई साधारण नहीं, बल्कि ऐसी की उनके टकराने से धूल के गुब्बारे आसमान में उठते दिख रहे हैं, तो नुकीले दांतों की टकराहट से जमीन कंप उठती है. तो आइये उस वायरल वीडियो के बारे में आपको बताते हैं.

By ArbindKumar Mishra | June 30, 2025 6:34 PM
an image

Viral Video: नेशनल पार्क में दो विशालकाय हाथियों के बीच भयंकर लड़ाई का वीडियो कैद हुआ है. जिसे herbivorekingdom के यूजर ने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो में दो विशालकाय हाथी आपस में लड़ाई करते दिख रहे हैं. गजराज के बीच इतनी भयंकर लड़ाई होती दिख रही है कि उनके टकराने से आस-पास में धूल के बादल छा गए और बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गए. हाथियों के नुकीले दांत जब आपस में टकराते हैं, तो दूर तक उसकी आवाज आती है. वीडियो बना रहे पर्यटकों की आवाज भी सुनाई पड़ती है.

मादा को आकर्षित करने के लिए हुई हाथियों में जंग?

herbivorekingdom के यूजर ने अपने अकाउंट से वीडियो तो शेयर किया ही, साथ ही उसने कैप्शन में ये भी बताया कि दोनों हाथियों के बीच आखिरी लड़ाई किस बात को लेकर हुई. यूजर ने कैप्शन में लिखा, “दो नर हाथियों के बीच एक दुर्लभ और तीव्र लड़ाई. धूल के बादल उठते हैं, दांत टकराते हैं, और जमीन कांप उठती है क्योंकि ये विशालकाय हाथी अपना प्रभुत्व स्थापित करने के लिए या फिर मादा का ध्यान आकर्षित करने के लिए लड़ते हैं.”

वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट्स

हाथियों के बीच भयंकर लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है. वीडियो को देखकर यूजर्स के कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “जंगल और मैदान के असली राजा.” एक यूजर ने लिखा, “उन्हें अकेला छोड़ दो.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version