Viral Video: 25 साल का छूटा साथ, मौत से टूटा हाथी, वीडियो देख दुख से फट जायेगा कलेजा!

Viral Video: सोशल मीडिया में इस समय एक बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें साथी की मौत पर एक हाथी शोक मना रहा है. वीडियो देखने के बाद दावा है कि आपका भी दिल भर आएगा. क्योंकि हाथी ऐसा व्यवहार कर रहा, जो दर्शाता है कि अपने दोस्त की मौत से उसे कितना दुख हुआ है.

By ArbindKumar Mishra | March 16, 2025 8:49 PM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वो जेनी और मैग्डा नाम के दो हाथियों का है. दोनों 25 साल से एक सर्कस में काम करते थे. दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी. दोनों एक-दूसरे से कभी अलग नहीं होते थे. साथ मिलकर सर्कस में प्रदर्शन दिखाते थे. लेकिन गंभीर बीमारी की वजह से जेनी की मौत हो जाती है. जिससे मैग्डा को गहरा दुख हुआ. साथी के बिछड़ने का गम ऐसा की वो हाथी के शव के पास इधर-उधर मंडराता दिख रहा है. मृत दोस्त को उठाने की कोशिश करता दिख रहा है. लाख कोशिश के बाद भी जब वो अपने दोस्त को नहीं उठा पाता है, तो आखिर में उसके शव के साथ लिपट जाता है. वीडियो काफी भावुक करने वाला है.

अमेरिकी इन्वेस्टर कोलिन रग्ग ने वीडियो किया पोस्ट

साथी की मौत पर शोक मनाते हाथी के उस वीडियो को कोलिन रग्ग नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया. जो ट्रेंडिंग पॉलिटिक्स के सह-मालि और अमेरिकी| निवेशक हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ लिखा, बताया- साथी की मौत के गाद मैग्डा कई घंटों तक अपने साथी के शव के साथ शोक मनाता रहा. इस दौरान वो किसी को भी मृत हाथी के पास नहीं आने दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version