Viral Video: सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वो जेनी और मैग्डा नाम के दो हाथियों का है. दोनों 25 साल से एक सर्कस में काम करते थे. दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी. दोनों एक-दूसरे से कभी अलग नहीं होते थे. साथ मिलकर सर्कस में प्रदर्शन दिखाते थे. लेकिन गंभीर बीमारी की वजह से जेनी की मौत हो जाती है. जिससे मैग्डा को गहरा दुख हुआ. साथी के बिछड़ने का गम ऐसा की वो हाथी के शव के पास इधर-उधर मंडराता दिख रहा है. मृत दोस्त को उठाने की कोशिश करता दिख रहा है. लाख कोशिश के बाद भी जब वो अपने दोस्त को नहीं उठा पाता है, तो आखिर में उसके शव के साथ लिपट जाता है. वीडियो काफी भावुक करने वाला है.
संबंधित खबर
और खबरें