छोटी उम्र में बड़ी जिम्मेदारी, नहीं मिली एंबुलेंस सेवा तो ठेले पर पिता को पहुंचाया अस्पताल
Viral Video: एक बच्चा अपनी मां के साथ अपने पिता को ठेले पर खींचते हुए अस्पताल लेकर जाता है. नंगे पांव अपने पिता को अस्पताल पहुंचाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग भावुक हो रहे हैं. आप भी देखिए इस वायरल वीडियो को.
By Neha Kumari | April 14, 2025 1:22 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा अपने पिता को ठेले पर सुला कर अस्पताल लेकर जा रहा है. उसके साथ उसकी मां भी हैं, जिनकी आंखों में आंसू हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के रायबरेली का है, जहां एक बच्चा अपनी मां के साथ ठेले पर अपने बीमार पिता को खींचते हुए अस्पताल पहुंचा.
दरअसल, बच्चे के पिता की तबीयत कई दिनों से खराब थी. वह कई दिनों से दवा खा रहे थे, लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं आया. जिसके बाद एक दिन अचानक उनकी तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो जाती है कि उन्हें होश तक नहीं रहता है. वह बेजान बिस्तर पर सोए रहते हैं. इसके बाद उनके घर वाले उन्हें अस्पताल लेकर जाने का फैसला करते हैं, लेकिन उन्हें कोई भी गाड़ी नहीं मिलती है. आखिर में बच्चा खुद अपने पिता को ठेले पर लेटाकर अस्पताल लेकर जाता है. मां उसके साथ नंगे पांव दौड़-दौड़ कर चलती है, ताकि जितना जल्दी हो सके उन्हें अस्पताल में ले जाया जा सके. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर पोस्ट किया गया है.
ये तो हाल है स्वास्थ्य व्यवस्था का.
ठेले पर मरीज़. अस्पताल लेकर पहुंचा नाबालिग. रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सीएचसी का वायरल वीडियो बताया जा रहा है. pic.twitter.com/m0Uwxf37SE