Viral Video : शराब पीकर स्कूल पहुंची महिला टीचर का हंगामा, वीडियो हुआ वायरल
Viral Video : मध्यप्रदेश के धार जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. बताया जा रहा है कि शिक्षिका नशे में स्कूल पहुंची जिसके बाद उनपर कार्रवाई की गई. उन्हें निलंबित कर दिया गया. देखें वायरल वीडियो.
By Amitabh Kumar | June 26, 2025 9:12 AM
Viral Video : मध्यप्रदेश के धार जिले में एक महिला शिक्षिका कथित रूप से नशे की हालत में स्कूल पहुंची और कर्मचारियों से दुर्व्यवहार किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर यूजर्स लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अधिकारियों ने शिक्षिका को निलंबित कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका नशे की हालत में दिख रही है. यह घटना मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर विकासखंड के सिंघाना गांव की है, जो जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है. आदिवासी शिक्षा विभाग के सहायक आयुक्त नरोत्तम वरकड़े ने बताया कि शिक्षिका ने 23 जून को स्कूल पहुंचकर वहां मौजूद मजदूरों और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया. घटना सामने आने के बाद शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और मामले की विभागीय जांच की जा रही है.
मामले की जांच के निर्देश दिए गए
वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मनावर ब्लॉक संसाधन समन्वयक (बीआरसी) किशोर कुमार को जांच का निर्देश दिया. अधिकारियों ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और बीआरसी की संयुक्त जांच टीम बनाई गई. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है. अब उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए विभागीय जांच की जाएगी. मामले को गंभीरता से लिया गया है.