Viral Video: सड़क पर कुत्तों की सुरक्षा में निकली बच्ची, वीडियो ने किया लोगों को हैरान
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि एक लड़की कुत्ते के ऊपर बैठकर रास्ता पार कर रही है. उसके साथ 3-4 और कुत्ते हैं, जो उसे चारों ओर से घेरकर रास्ता पार करा रहे हैं. देखें इस वायरल वीडियो को.
By Neha Kumari | May 22, 2025 1:06 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक छोटी सी बच्ची एक कुत्ते पर बैठकर रास्ते से जा रही है. उसके साथ 3 से 4 और कुत्ते जा रहे हैं. देखकर लग रहा है मानो लड़की राजकुमारी है और ये कुत्ते उसके सुरक्षा गार्ड हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़की एक कुत्ते के ऊपर बैठी हुई है. उसे चारों तरफ से दूसरे कुत्तों ने घेर रखा है. वे सभी मिलकर एक साथ रास्ता पार कर रहे हैं.
रास्ता पार करके वे सड़क के बीच में जहां जगह छोड़कर पेड़-पौधे लगाया जाता हैं, वहां पहुंचते हैं. कुत्ता वहां नीचे बैठता है और लड़की को नीचे उतारता है. उसके बाद वह उस जगह को चलकर पार करते हैं. एक बार उस जगह को पार करने के बाद कुत्ता फिर से जमीन पर बैठता है और लड़की को अपने ऊपर बैठा लेता है. इसके बाद सब साथ में वहां से चले जाते है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने इस वीडियो को प्यार दिया है. साथ ही कुत्तों और लड़की के बीच की अनोखी दोस्ती की तारीफ की है.