Viral Video: “बुद्धि का ऐसा ‘जुगाड़’ नहीं देखा होगा! मज़दूर की हरकत देख लोगों ने पीट लिया सिर”
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मज़दूरी का जुगाड़ देख लोग हैरान भी हैं और हँस-हँसकर लोटपोट भी. वीडियो में एक मज़दूर अपने साथी को ऊँचाई पर तगाड़ थमाने की कोशिश करता है. वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नही रोक पाएंगे.
By Ayush Raj Dwivedi | July 8, 2025 1:20 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मज़ेदार लेकिन हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे. इंस्टाग्राम पर @studentgyaan नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक मज़दूर सीमेंट और गिट्टी ऊपर पहुंचाने के लिए ऐसी तरकीब अपनाता है, जिसे देखकर लोग सिर पीट लेते हैं.
वीडियो में दो मज़दूर मकान निर्माण का काम कर रहे हैं. एक मज़दूर कमरे की ऊँचाई पर बने रैक पर बैठा है और दूसरे से सीमेंट का तगाड़ मांगता है। लेकिन दूसरा मज़दूर ऊँचाई तक तगाड़ नहीं पहुंचा पाता. ऐसे में वह पास रखी बाल्टी को उल्टा रखकर चढ़ने के बजाय उसमें खुद घुस जाता है. नतीजा? फिर भी ऊँचाई तक नहीं पहुंच पाता. ये देख ऊपर बैठा मज़दूर अपना सिर पकड़ लेता है.
यूजर्स ले रहे खूब मजे
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “बुद्धि का गलत इस्तेमाल!” और इस पर यूज़र्स भी खूब मज़े ले रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “भाई अभी नया है, सीख जाएगा,” तो दूसरे ने कहा, “ऐसे दिमाग को तो फ्रेम में सजाकर रखना चाहिए!” यह वीडियो जहां लोगों को हंसी का मौका दे रहा है, वहीं यह भी दिखा रहा है कि कैसे कभी-कभी समाधान की तलाश में लोग सोच से परे हरकतें कर बैठते हैं.