Viral Video: सड़क पर उतर गया शेर का पूरा परिवार, ‘राज परिवार’ को देख बंध गई लोगों की घिग्गी, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर शेर और शेरनियां इधर-उधर घूम रहे हैं. कई वाहन शेरों को देखकर रुक गए हैं. वहां मौजूद लोग भी डरे हुए हैं. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि आज पूरी जंगल का राज परिवार सड़क पर क्या करने आ गया है.
By Pritish Sahay | July 2, 2025 4:40 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है. वीडियो एक शेर के परिवार से जुड़ा है. इस झुंड में शेर और शेरनियां हैं, जो जंगल छोड़ सड़क पर उतर गए हैं. सड़क पर शेरों के आ जाने से लोगों में दहशत है. शेर का पूरा परिवार सड़क पर बेखौफ घूम रहा है. सड़क पर मौजूद वाहनों को देखकर शेरों का झुंड भी अचरज में हैं.
सड़क पर उतरा शेर का परिवार
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर शेर और शेरनियां इधर-उधर घूम रहे हैं. कई वाहन शेरों को देखकर रुक गए हैं. वहां मौजूद लोग भी डरे हुए हैं. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि आज पूरी जंगल का राज परिवार सड़क पर क्या करने आ गया है. शेरों के सड़क पर उतर जाने से पूरा यातायात थम गया है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है. वीडियो को एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को साढ़े 4 लाख के करीब लोगों ने देख लिया है. वाहनों के बीच शेरों का झुंड भी काफी असहज महसूस कर रहा है. कई लोगों ने वीडियो को लाइक और शेयर किया है. कई यूजर्स ने इसपर कमेंट भी किया है.
लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा ‘निश्चित रूप से यह समय कार से बाहर निकलने का नहीं है.’ एक अन्य यूजर ने मजाकिया लहजे में कहा ‘आपको कार से बाहर निकलने में कितना पैसा लगेगा?’ कई यूजर्स ने अमेजिंग, आश्चर्य लिखा है. कईयों ने इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.