Viral Video: सिर पर चारपाई रख शख्स ने की गधे की सवारी, गोली की रफ्तार से वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो बुलेट की रफ्तार से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे और हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स गधे की सवारी कर रहा है. आप पूछेंगे कि इसमें खास क्या है? खास गधे की सवारी नहीं है, बल्कि शख्स ने अपने सिर पर जो चारपाई रखी है और उसमें दो बच्चों को बैठा रखा है, वो सभी को हैरान कर रहा है. वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
By ArbindKumar Mishra | August 3, 2025 8:41 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं, एक शख्स अनोखे अंदाज में गधे की सवारी कर रहा है. उसके सिर पर चारपाई दिख रहा है, जिसमें दो बच्चे भी बैठे हुए हैं. वीडियो किसी गांव का लग रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. शख्स के बैलेंस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. साथ ही हंसते-हंसते लोटपोट भी हो रहे हैं.
शख्स के जुगाड़ को देखकर हैरान हो रहे यूजर
गधे की सवारी कर रहे शख्स के जुगाड़ को देखकर लोग हैरान होने के साथ उसके जुगाड़ को देखकर सलाम भी कर रहे हैं. एक साथ तीन लोग गधे की सवारी कर रहे हैं. हालांकि कई लोग इस वीडियो को देखकर गुस्सा भी हो रहे हैं. कई यूजर ने इसे जानवर के साथ अत्याचार बताया. एक शख्स ने लिखा, “ये कोई हंसने की बात नहीं है, बल्कि इंसान कितना गिरता जा रहा है, ये देखने की बात है.” एक यूजर ने इसमें भी पाकिस्तान को ट्रोल करने का रास्ता खोज लिया. यूजर ने लिखा, “हमारे पड़ोस के प्रधानमंत्री जा रहे हैं सरहद के पार.”
शख्स ने दिखाया गजब का बैलेंस
गधे की सवारी करते शख्स के बैलेंस को देखकर आप भी हैरान हुए बिना नहीं रह सकते. सिर पर चारपाई रखकर, उसमें भी दो बच्चों को बैठाकर आराम से गधे की सवारी करना कोई आसान काम नहीं है. लेकिन वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स को कोई परेशानी नहीं हो रही है. वीडियो गांव की सादगी को भी दर्शाता है. वीडियो को model___khushi___302 नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया.