पत्नी के गहने बिके, बिस्तर बना कार, अब सोशल मीडिया पर वीडियो मचा रहा है बवाल!
Viral Video: एक व्यक्ति ने अनोखा जुगाड़ लगाते हुए अपने बेड को गाड़ी में बदल दिया और उससे सड़कों पर चलाने लगा. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अगर आपको जानना है कि ये बेड वाली गाड़ी चलती कैसे है तो देखिए यह वायरल वीडियो.
By Neha Kumari | April 5, 2025 1:44 PM
Viral Video: आपने सड़कों पर कारें, स्कूटर, बाइक और ट्रक चलते हुए बहुत बार देखा होगा. इन गाड़ियों में ज्यादातर लोगों के बैठने की जगह होती है. लेकिन यदि आपको गाड़ी चलाते-चलाते सोना हो तो आप क्या करेंगे? इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको देखना पड़ेगा यह वायरल वीडियो.
वीडियो में नजर आ रहा है बेड, जिसे आमतौर पर लोग सोने के लिए इस्तेमाल करते हैं, एक आदमी गाड़ी की तरह सड़क पर चला रहा है. बताया जा रहा है कि यह मामला मुसीदाबाद का है और इस अनोखी गाड़ी के मालिक का नाम नवाब शेख है. व्यक्ति ने इस गाड़ी को बनाने के लिए अपनी पत्नी के सारे गहने बेच दिए हैं.
कैसा है यह अनोखा बेडवाला कार?
इस बेड के नीचे चारों तरफ पहिए लगे हुए हैं. बेड के बीच में थोड़ा सा गैप है जिसमें गाड़ी की तरह ही स्टीयरिंग लगा हुआ है. जिसकी मदद से आदमी इस अनोखे बेड वाली कार को चला रहा है. बेड के सामने की ओर दो मीरर लगे हुए हैं, जिससे वह पीछे से आ रही गाड़ियों को देखता है. इस अनोखी गाड़ी को चलाते हुए आदमी के चेहरे पर एकदम होरो वाली चमक देखी जा सकती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Rosy नाम की यूजर द्वारा शेयर किया गया है.