Viral Video: शेर का पहना कॉस्ट्यूम फिर उसी के साथ करवाया फोटो शूट, वीडियो वायरल

Viral Video: एक आदमी शेर का कॉस्ट्यूम पहनकर शेर के पास उसकी तस्वीरें लेने के लिए गया. देखें यह वायरल वीडियो

By Neha Kumari | March 24, 2025 3:33 PM
an image

Viral Video: आपने कभी सोचा है कि आप अपने काम के लिए किस हद तक जा सकते हैं? अगर नहीं, तो इस वीडियो को देखने के बाद जरूर सोचिएगा. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक फोटोग्राफर शेर की तस्वीरें खींचने के लिए जंगल में गया हुआ है. उसने एक शेर का कॉस्ट्यूम पहन रखा है. वह धीरे-धीरे शेर के पास जाता है, लेकिन हैरानी तो तब होती है जब शेर उसे इतना पास आता देख उस पर हमला नहीं करता, बल्कि उसे अपने समूह का एक सदस्य मानने लगता है. शेर को पता ही नहीं चलता कि शेर के उस मुखोटे के पीछे एक आदमी छुपा हुआ है.

शेर आदमी के साथ खेलने-कूदने लगता है. शेर कभी उस पर कूदता तो कभी उसके पीछे-पीछे दौड़ता. अगर आदमी पेड़ पर चढ़ता तो वह भी पेड़ पर उसके पीछे खेलने के लिए जाता. इसी बीच आदमी उसकी तस्वीरें निकालने की कोशिश करता. वीडियो में कई बार तो आदमी को शेर के चेहरे के एकदम करीब आते हुए भी देखा जा सकता है, लेकिन फिर भी शेर उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाता. शेर और आदमी के बीच की यह साझेदारी का वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @safaris नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

यह भी पढ़े: Viral Video: तलाक की खुशी में पत्नी का पुतला बनवाकर पति ने की पार्टी, वीडियो हुआ वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version