Viral Video: बेटे ने फेंका पत्थर तो मां चिंपांजी ने सिखाया सबक, दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटते हुए वीडियो वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मादा चिंपाजी और उनके बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि बच्चे की शैतानी पर मां उसे दौड़ा-दौड़ा कर डंडे से मार रही है. देखें इस वीडियो को.

By Neha Kumari | June 11, 2025 12:49 PM
an image

Viral Video: मां-बच्चे का रिश्ता बड़ा ही अनोखा और गहरा होता है. उन्हें पाल-पोषकर बड़ा करने से लेकर उन्हें अच्छी आदतें सिखाने की जिम्मेदारी आमतौर पर मां ही संभालती है. मां अपने बच्चों की हर छोटी से छोटी कामयाबी पर खुश होकर उन्हें सराहती है. लेकिन बच्चा अगर गलती करे तो मां ही है जो उन्हें कभी डांटकर, तो कभी मारकर सही रास्ता दिखाती है. इस मामले में जानवरों की मां भी बिल्कुल इंसानों की मां की तरह ही होती है.

ऐसा ही चिंपाजी मां और बच्चे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि चिड़ियाघर में बहुत सारे लोग घूमने आए हैं. चिंपाजियों का एक गुट ऊंचाई पर छोटे से पहाड़ की तरह बनी संरचना पर बैठा हुआ है. घूमने आए लोग उन्हें देख रहे हैं. तभी अचानक से एक छोटे से चिंपाजी को शैतानी सूझती है. वह पास पड़ा हुआ पत्थर उठाता है और उन पर फेंक देता है. यह सब उसकी मां देख लेती है. वह पीछे हाथों में डंडा लेकर आती है और उसे मारना शुरू कर देती है. वह उसे दौड़ा-दौड़ा कर सबके सामने मारती है. जिसे देख लोग हैरानी से हंसने लगते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर प्रतिक्रिया करते हुए मां-बेटे इस नोक-झोक से भरे प्यारे रिश्ते की खूब तारीफ करते हैं.

यह भी पढ़े: Viral video: मां… बस एक बार आ जाओ! अस्पताल में फूट-फूट कर रोता रहा 94 साल का बेटा, वीडियो देखकर नहीं रुकेंगे आंसू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version