मम्मी मैं नहीं जाऊंगा! दौड़ शुरू हो गई, पर बच्चे ने नहीं छोड़ा मां का पैर, आगे जो हुआ देखकर छूट जाएंगी हंसी
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला को छोटे बच्चों की दौड़ की प्रतियोगिता में अपने बेटे के आगे दौड़ते देखा जा सकता है. जानिए क्यों महिला ऐसा कर रही है, इसके लिए देखिए यह वीडियो.
By Neha Kumari | July 27, 2025 4:53 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि स्कूल में दौड़ की प्रतियोगिता रखी गई है. सभी बच्चे स्टार्टिंग लाइन पर खड़े होकर दौड़ने का इशारा मिलने का इंतजार कर रहे हैं. उनमें से एक बच्चा अपनी मां के पैरों को पकड़कर रो रहा है. वह नहीं चाहता है कि उसकी मां उसे छोड़कर जाए.
इस बीच स्कूल के टीचर सीटी बजाकर दौड़ने का इशारा कर देते हैं. जिसके बाद सभी बच्चे पूरे जोश के साथ दौड़ने लगते हैं. लेकिन वह छोटा बच्चा वहीं अपनी मां के पैर को पकड़कर खड़ा रहता है. मां उसे हंसते हुए दौड़ने को कहती है, लेकिन बच्चा मानने का नाम नहीं लेता है.
इसके बाद महिला जो करती है, वह किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. महिला उसे छोड़कर खुद दौड़ने लगती है. उनका बच्चा भी उनके पीछे-पीछे तेजी से दौड़ने लगता है. इस नजारे को देखकर वहां मौजूद सारे लोग हंसने लगते हैं. ऐसे ही दौड़ते हुए बच्चा दूसरे बच्चों को जल्दी ही पीछे छोड़ देता है और प्रतियोगिता जीत जाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.